नई दिल्ली: यूपी में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन एलान के पहले ही मुश्किल में फंसता नजर आ रहा है. वजह ये है कि समाजवादी पार्टी ने आज अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. इसमें कई उम्मीदवारों को ऐसी सीटों से भी टिकट दे दिया गया है जहां पर कांग्रेस का कब्जा है और इन पर कांग्रेस का ही उम्मीदवार उतरना था.


समाजवादी पार्टी ने आज विधानसभा चुनाव के लिए अपने 191 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी. इनमें जसवंतनगर से अखिलेश ने अपने चाचा शिवपाल को टिकट दिया है. वहीं रामपुर से आजम खान को रामपुर की ही स्वार सीट से आजम के बेटे अब्दुल्ला आजम को टिकट दिया गया है. कैराना से नाहिद हसन को और रामनगर से अरविंद सिंह गोप को टिकट दिया गया है.


इसके अलावा भी समाजवादी पार्टी ने कई ऐसी सीटों पर अपने उम्मीदवारों का एलान कर दिया है जहां पर पहले से कांग्रेस का कब्जा था और माना जा रहा था कि ये सीटें गठबंधन के तहत कांग्रेस के खाते में जाएंगी.


इनमें से एक सीट शामली की है जहां से कांग्रेस के पंकज मलिक अभी विधायक हैं. यहां से मनीष चौहान को टिकट दे दिया है, दूसरी सीट मथुरा की है जहां कांग्रेस का कब्जा है एसपी ने यहां से भी अशोक अग्रवाल को मैदान में उतार दिया है.


जाहिर है कल तक जो समाजवादी पार्टी 300 सीटें खुद लेकर कांग्रेस को 100 के करीब सीटें देने की बात कर रही थी अब वो आधे पर ही सिमट गई है. हालांकि कांग्रेस तो 100 सीट पर भी तैयार नहीं है. वो 100 से ज्यादा सीटें चाह रही थी ऐसे में एसपी की तरफ से उसकी सीटें पहले से भी आधी किए जाने से लगता नहीं कि बात अब आगे बढ़ पाएगी.