लखनऊ/वाराणसी: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण में आज सात जिलों की 40 सीटों के लिए वोट डाले गए. मुख्य चुनाव अधिकारी टी वेंकटेश के अनुसार उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के सातवें और अंतिम चरण में 60. 03 फीसदी मतदान हुआ.
यूपी चुनाव: जानें- पीएम मोदी, अखिलेश-राहुल और मायावती के लिए क्यों अहम है अखिरी चरण
आखिरी दौर में कुल 535 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. सबसे ज्यादा 24 उम्मीदवार वाराणसी कैंट सीट पर हैं, तो सबसे कम छह उम्मीदवार केराकत सीट पर हैं. कुल 1.41 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. इनमें 64.76 लाख महिलाएं हैं. बीजेपी 32 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि चार-चार सीटें इसने अपने सहयोगी 'अपना दल' और 'सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी' को दी हैं.
LIVE UPDATES-
- LIVE यूपी चुनाव: आखिरी चरण में दो बजे तक 41 फीसदी मतदान
- आखिरी चरण में एक बजे तक 38 फीसदी मतदान
- आखिरी चरण की 40 सीटों पर सुबह 11 बजे तक 24 फीसदी मतदान हो चुका है.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी की दक्षिण सीट से लगातार सात बार विधायक रहे श्यामदेव राय चौधरी ने चुनावी राजनीति छोड़ने का एलान कर दिया है. इस बार बीजेपी ने उन्हें टिकट नहीं दिया था.
- मशहूर शास्त्रीय संगीत गायक छन्नूलाल मिश्र ने वाराणसी में अपना वोट डाला. छन्नूलाल मिश्र ने गायकी के अंदाज में लोगों से वोट डालने की अपील की. पीएम ने जब 2014 में वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन भरा था तो छन्नूलाल मिश्र भी प्रस्तावक थे.
- वाराणसी में बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी ने अपना वोट डाला. मुरली मनोहर वाराणसी से सांसद भी रह चुके हैं.
- यूपी चुनाव के आखिरी दौर में सुस्त वोटिंग हुई है. पहले दो घंटों में सिर्फ 10.43 फीसदी ही वोटिंग हुई है.
राज्य की सत्ता पर 15 साल बाद फिर से बीजेपी कब्जा जमाने की उम्मीद कर रही है. पार्टी प्रमुख अमित शाह और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने चुनाव से पहले हफ्तों तक वाराणसी में डेरा डाले रखा. मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र में तीन दिन तक चुनाव प्रचार किया था. वहीं, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनके सहयोगी राहुल गांधी ने भी एक बड़ा रोड शो किया था.
नक्सल प्रभावित इलाके में 4 बजे तक होगी वोटिंग
बसपा ने सभी सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं. सपा 31 सीटों पर है तो उसकी गठबंधन सहयोगी कांग्रेस शेष नौ सीटों पर चुनाव लड़ रही है. नक्सल प्रभावित दुद्धी, रॉबर्ट्सगंज और चकिया सीटों पर मतदान सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक, जबकि अन्य सभी मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा.
साल 2012 में बीजेपी ने जीती थी वाराणसी की तीन सीटें
वाराणसी में विधानसभा की आठ सीटें हैं. ये सीटें सेवापुरी, शिवपुरी, अजगरा, पिंडरा, शहर उत्तरी, शहर दक्षिणी, कैंट और रोहनिया हैं. 2012 के चुनाव में बीजेपी को वाराणसी की तीन सीटों पर जीत मिली थी.
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि कांटे की टक्कर और चुनाव प्रचार के चलते मतदान प्रतिशत अधिक रहना चाहिए. यूपी में जिन सीटों पर चुनाव होने जा रहा है, उनमें तीन केंद्रीय मंत्रियों महेंद्र नाथ पांडे, अनुप्रिया पटेल और मनोज सिन्हा के संसदीय क्षेत्र भी शामिल हैं.
साल 2012 में आखिरी दौर का गणित
आखिरी दौर की जिन 40 सीटों पर वोटिंग होनी है उनपर साल 2012 में 40 में से एसपी को 23, बीएसपी को पांच, बीजेपी को चार, कांग्रेस को तीन और अन्य को पांच सीटें मिली थीं. इस बार चुनाव में अखिलेश के सामने अपनी सत्ता बचाने की चुनौती है वहीं विरोधी उन्हें सत्ता से हटाने की कोशिश में लगे हैं.
11 मार्च को आएंगे नतीजे
उत्तर प्रदेश का वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है. आखिरी चरण में पूर्वांचल की 40 सीटों पर 8 मार्च को मतदान होगा. यूपी में इस बार बीजेपी, एसपी-कांग्रेस, बीएसपी में कड़ा मुकाबला है. यूपी विधानसभा चुनाव के सारे नतीजे 11 मार्च को आएंगे.