लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों में नेताओं की तरफ से ‘कसाब’ और ‘गधे’ के बाद अब बाली और रावण का भी जिक्र होने लगा है. राम की नगरी अयोध्या के पास विधानसभा रुदौली में अपनी पार्टी बीजेपी के प्रत्याशी का चुनाव प्रचार करने पहुंची उमा भारती ने हेलीकाप्टर से उतरते ही सबसे पहले अपने चित्त परिचित अंदाज़ में दोनों हाथ उठाकर लोगों का अभिवादन किया और फिर मंच की तरफ चल पड़ीं.
उमा भारती जैसे ही मंच पर आईं उन्होंने सबसे पहले भीड़ में दब रही महिलाओं को मंच के पास बुलाने का एलान किया. इसके बाद माइक संभालते ही उमा भारती ने रामायण के अलग अलग अध्यायों का सहारा लेते हुए सीधे तौर पर अखिलेश और राहुल के गठबंधन पर हमला बोला.
रामायण के अध्याय का ज़िक्र करते हुए उमा भारती ने कहा, "राहुल का हाथ थामकर अखिलेश ने पिता को छोड़ दिया. जबकि राम जी तो पिता के कहने पर ही बिना कुछ बोले 14 साल के लिए वनवास चले गए थे."
इसके साथ ही उमा भारती ने मंच से अखिलेश और राहुल को राजनीति की मर्यादा का पाठ भी पढ़ा डाला. उमा भारती ने कहा, "मेरी मुलायम से चुनावी मैदान में सीधे लड़ाई हुई थी, लेकिन मैंने उनसे हमेशा सभ्यता से बात की. जब वो चुनाव में हार भी गए तब भी मिलने और बात होने के बाद मुलायम ने अपना हाथ मेरे सर पर रखकर बोला कि मां का दूध तुमने पिया और हार स्वीकार की"
उमा भारती ने आगे कहा, "जब मुलायम के घर शादी हुई तो उन्होंने पीएम मोदी को भी बुलाया और मुलायम के घर जब मोदी गए तो मोदी के साथ सेल्फी लेने की होड़ मची. अखिलेश और राहुल आप लोग सीखो कि राजनीति कैसे होती है. मर्यादा मत लांघों. अखिलेश और राहुल ने पीएम का अपमान किया है"
चुनावी मंच है और पिछले कुछ दिनों से ऐसे मंचों से कई बार गुजरात के गधे वाले विज्ञापन का ज़िक्र हुआ तो भला उमा भारती कैसे चूकती. उमा भारती ने इसको धर्म और ज्ञान से जोड़ते हुए कहा, "सभी जीवों में भगवान हैं, गधों में भी. अखिलेश की नज़र द्वारिकाधीश पर नहीं पड़ी बल्कि गधे पर पड़ी है.’’
बात ही बात में उमा भारती ने रामायण के एक और अध्याय का ज़िक्र करते हुए विपक्षियों के उस सवाल का भी जवाब दे दिया जो अक्सर उठता रहता है. वो सवाल है कि पार्टी ने सीएम पद का कोई चेहरा सामने क्यों नहीं रखा.
उमा भारती ने कहा, "चुनाव में अलग अलग रणनीति होती है, रणनीति मुख्य रूप से दो तरह की होती है. राम ने बाली को चेहरा छुपाकर मारा और रावण को चेहरा दिखाकर मारा. रावण ने अकेले लड़ाई लड़ी थी पर बाली कई लोगों से सम्बन्ध बनाये हुए था और इस बार भी लड़ाई बाली से है"
सभा पूरी होने के बाद जब हमने उमा भारती से अखिलेश यादव के उस बयान पर सवाल पूछा जो अखिलेश जिसमें कल एबीपी न्यूज़ के कैमरे पर अखिलेश ने बसपा पर बीजेपी में वोट ट्रांसफर का आरोप लगाया था.
इस सवाल का जवाब देते हुए उमा भारती ने कहा, "वोट सिर्फ बसपा का ही नहीं बल्कि सपा और कांग्रेस का भी बीजेपी के पास ट्रांसफर हुआ है" बता दें कि 27 फरवरी को पांचवे चरण की 52 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे.