लखनऊ: यूपी में तीसरे दौर से मुस्लिमों को लेकर बीजेपी के जो आक्रामक रुख दिखाया वो आज गोरखपुर में भी दिखा. अमित शाह का रोड शो मुस्लिम इलाकों की गलियों से होकर गुजरा तो बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जयश्री राम के नारे लगा दिए. मुस्लिमों को मोदी, अमित शाह के नारे से तो कोई एतराज नहीं हुआ लेकिन जयश्री राम के नारे उन्हें धमकी जैसे लगे.
UPDATES
- ओम माथुर ने कहा है कि बीजेपी में पूर्ण बहुमत के साथ बीजेपी की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा है कि यूपी की जनता पीएम नरेंद्र मोदी के साथ है.
- गोरखपुर में अमित शाह का रोड शो शुरू हो चुका है. इस रोड शो में हजारों की संख्या में लोग मौजूद हैं. यह रोड शो टाऊन हॉल से शुरू होकर शास्त्री चौराहे तक जाएगा. इस रोड शो में गोरखपुर से बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ, यूपी के चुनाव प्रभारी ओम माथुर और कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद हैं.
- रोड शो में बीजेपी कार्यकर्ता मोदी-योगी के नारे लगा रहे हैं. रोड शो में काफी भीड़ है.
- प्रशासन बीजेपी के झंडे और बैनर हटा रहा है, जिसका बीजेपी नेता ओम माथुर ने विरोध किया है. उन्होंने इसके लिए सपा को जिम्मेदार ठहराया है.
- गोरखपुर में बीजेपी विजयी झंडा फहराने के लिए अमित शाह जिस रथ पर सवार होकर रोड शो करेंगे उसे फूलों से सजा लिया गया है.
- अमित शाह के इस रोड शो से पहले प्रशासन ने सरकारी संपत्ति से बीजेपी के झंडे और बैनर हटाने शुरू कर दिए जिसका बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कड़ा विरोध किया.
- सबकी नजरें आज बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो पर होगी. अमित शाह का रोड शो दोपहर बारह बजे से शुरू होगा और शाम पांच बजे से पहले खत्म होगा. छह किलोमीटर का ये रोड शो गोरखपुर की संकरी गलियों और मुस्लिम बहुल इलाके से भी होकर गुजरेगा.
- कहा ये भी जा रहा है कि गोरखपुर से सांसद योगी आदित्यनाथ भी अमित शाह के साथ रोड शो में शामिल होंगे. अमित शाह गोरखपुर में होंगे वहीं उनके विरोधी अखिलेश यादव बलिया, राहुल गांधी महाराजगंज और मायावती चंदौली में चुनाव प्रचार करेंगे.
छठे दौर में पूर्वांचल के सात जिलों में शनिवार को वोट डाले जाने हैं. छठे चरण में महाराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया, आजमगढ़, मऊ और बलिया में 49 सीटों पर वोट डाले जाएंगे.
पूर्वांचल में एक दूसरे पर वार पलटवार का ये दौर आज थमने वाला है. यूपी में आज छठे चरण के लिए प्रचार खत्म हो रहा है. आज छठे चरण के चुनाव से पहले आखिरी दिन हर पार्टी वोटरों को अपने पाले में करने के लिए पूरा जोर लगाएगी.
इन इलाकों में पिछली बार किस पार्टी को कितनी सीटें आईं थी.
2012 में समाजवादी पार्टी को 27, बीएसपी को नौ, बीजेपी को सात, कांग्रेस को चार और अन्य को दो सीटें मिलीं थी. इस बार समाजवादी पार्टी और कांग्रेस साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है.
यह भी पढ़ें-
राजनाथ सिंह का अखिलेश पर हमला, कहा, 'प्रजापति के खिलाफ कार्रवाई करने का साहस CM में नहीं'
PM मोदी का विरोझी दलों पर हमला, कहा- 'राजनीतिक गंदगी दूर करने का मन बना चुके हैं यूपी के लोग'