लखनऊ:  यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की पार्टी अपना दल के बीच हुआ गठबंधन अब टूटने के कगार पर है. यूपी बीजेपी के अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य के चुनाव क्षेत्र फूलपुर के तहत आने वाली सोरांव विधानसभा सीट दोनों पार्टियों के बीच विवाद की जड़ बनी हुई है.


बीजेपी ने सोरांव सीट पर उतारा उम्मीदवार


बीजेपी ने समझौते के बावजूद सोरांव सीट पर आख़िरी वक्त पर अपना भी उम्मीदवार खड़ा कर दिया तो बदले में मंत्री अनुप्रिया पटेल की पार्टी ने भी बुधवार की रात को चार ऐसी सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े कर दिए हैं, जो समझौते में बीजेपी को मिली हैं और बीजेपी ने इन सीटों पर पहले ही अपने प्रत्याशियों के नाम का एलान भी कर रखा है.


अपना दल ने किया बीजेपी के खिलाफ अपने उम्मीदवार खड़े करने का एलान


इन चार में से पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के तहत आने वाली दो विधानसभा सीटें भी शामिल हैं. इतना ही नहीं अपना दल ने इन चार प्रत्याशियों के अलावा जल्द ही तमाम दूसरी सीटों पर भी बीजेपी के खिलाफ अपने उम्मीदवार खड़े करने का एलान किया है.


अनुप्रिया पटेल ने दी गठबंधन तोड़ने की धमकी


मंत्री अनुप्रिया पटेल की पार्टी ने सोरांव सीट का विवाद नहीं सुलझने पर कल ही गठबंधन तोड़ने और बीजेपी के खिलाफ अपने उम्मीदवार उतारने की धमकी दी थी. अपना दल का कहना है कि बीजेपी गठबंधन धर्म का पालन नहीं कर रही है, इसलिए मजबूरी में उसे बीजेपी के खिलाफ अपने उम्मीदवार उतारने पड़ रहे हैं.


मंत्री अनुप्रिया की पार्टी अपना दल ने बुधवार की रात को अपने उम्मीदवारों की जो लिस्ट जारी की है उसमे पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के तहत आने वाली रोहनिया और सेवापुरी सीटों के साथ ही मिर्जापुर की चुनार और मड़िहान सीट भी शामिल हैं.


टूट सकता है गठबंधन


समझौते के तहत यह चारों सीटें बीजेपी को मिली हुई थीं और बीजेपी ने इन सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान भी कर रखा है. पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के तहत आने वाली दो विधानसभा सीटों पर भी अपना दल की तरफ से बीजेपी के खिलाफ उम्मीदवार खड़े करने के एलान से साफ़ है कि मामला अब बेहद गंभीर हो चुका है और अगर अगले कुछ घंटों में सुलह का कोई फार्मूला नहीं निकला तो गठबंधन टूट भी सकता है.


अपना दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने केशव प्रसाद मौर्य पर लगाए गंभीर आरोप


इस बारे में अपना दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने कल ही यूपी बीजेपी के अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य पर गंभीर आरोप लगाए थे. कहा यह गया था कि इलाहाबाद की सोरांव सीट को उन्होंने बेवजह अपनी प्रतिष्ठा का प्रश्न बना लिया है और जानबूझकर अपना दल को मिली सीट पर उसके घोषित प्रत्याशी के सामने अपने एक करीबी को बीजेपी का उम्मीदवार घोषित किया है.


मंत्री अनुप्रिया पटेल की पार्टी अपना दल ने धमकी दी है कि अगर बीजेपी ने गठबंधन धर्म का पालन नहीं किया तो वह लोग और भी सीटों पर बीजेपी के खिलाफ अपने उम्मीदवार खड़े करेंगे और बीजेपी के साथ दोस्ताना लड़ाई लड़ेंगे.