शाह ने दिया शीला के बयान का हवाला, पूछा-‘अपरिपक्व राहुल गांधी को यूपी में क्यों थोप रहे हैं’
आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में एक चुनावी रैली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस पर हमला बोला है. अमित शाह ने शीला दीक्षित के बयान का हवाला देकर कहा है कि अपरिपक्व राहुल गांधी को कांग्रेस यूपी में क्यों थोप रही है. हालांकि शीला दीक्षित अपने इस बयान का खंडन कर चुकी हैं.
शीला दीक्षित ने पहले राहुल गांधी को बताया 'अपरिपक्व' बाद में दी सफाई
अमित शाह ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता शीला दीक्षित के हवाले से कहा, ‘’राहुल अभी परिपक्व नहीं हैं. ‘‘अगर परिपक्व नहीं हैं तो उत्तर प्रदेश पर क्यों थोपते हैं. ये प्रयोगभूमि है क्या ? यहां सीखने के लिए किसी को भेजना है क्या ?’’
Sheilaji,aapki baat pura desh maan raha hai ki Rahulji abhi mature nhi hue hain,par unko UP par kyun thop rahein hain?-Amit Shah in Azamgarh pic.twitter.com/eTdArwOSh0
— ANI UP (@ANINewsUP) February 24, 2017
शाह ने कहा, ‘’उत्तर प्रदेश समस्याओं का दरिया है और समस्याओं का समाधान करने के लिए कलेजा चाहिए. उत्तर प्रदेश की समस्याओं का समाधान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार ही कर सकती है.’’
क्या कहा था शीला दीक्षित ने
दरअसल टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में शीला दीक्षित ने कहा था, ‘’हम बदलाव के दौर से गुजर रहे हैं. पीढ़ी में बदलाव के साथ-साथ पिछले कई सालों में राजनीति भी बदल गई है. राजनीति में भाषा भी काफी बदल गई है. उदाहरण के लिए बता दूं कि आप पीएम से ऐसी भाषा की उम्मीद नहीं रख सकते जो उन्होंने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के बारे में कही है.’’
उन्होंने आगे कहा, ”कांग्रेस इस माहौल में खुद को ढाल रही है. आप याद रखिए कि राहुल गांधी अभी परिपक्व नहीं हुए हैं, उनकी उम्र अभी परिपक्व होने लायक नहीं है. कृपया उन्हें समय दीजिए. राहुल जी अकेले नेता हैं, जिन्होंने किसानों के हित की बात की है.”
शीला दीक्षित ने किया बयान का खंडन
बाद में शीला दीक्षित ने अपने बयान पर सफाई देते हुए ट्वीट किया. उन्होंने कहा, “मेरे शब्दों का गलत मतलब निकाला गया. राहुल गांधी एक संवेदनशील और परिपक्व नेता हैं. उनके बातें एक युवा, साहसी और कभी ना थकने वाले इंसान की तरह हैं.”