महाराष्ट्र में जीत से यूपी में बढ़े BJP के हौसले, विरोधियों की नींद हुई हराम!
नई दिल्ली: महाराष्ट्र में बीएमसी चुनाव में 82 सीटें जीतकर बीजेपी के हौसले बुलंद हो गए हैं. वहीं, बीजेपी की जीत का जश्न यूपी चुनाव में बीजेपी विरोधियों की नींद हराम कर रहा है. यूपी में वोटिंग के बीच कल आए महाराष्ट्र के नतीजों ने एक ओर जहां बीजेपी के हौसले बढ़ा दिये हैं, वहीं विरोधियों को नए सिरे से रणनीति तैयार करने पर मजबूर कर दिया है.
महाशिव रात्री के मौके पर यूपी में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘’शिव जी की तरह जनता के पास तीसरी आंख है और इसी जनता ने पिछले तीन महीने में हमें हर जगह जीत दिलाई है.’’
यूपी के प्रचार में मोदी का यही बयान विरोधियों को खल रहा है. बीएसपी अध्यक्ष मायावती तो कह रही हैं कि महाराष्ट्र के नतीजे बताकर मोदी यूपी की जनता को गुमराह कर रहे हैं.
वह आंकड़ें जिसकी वजह से यूपी के नेताओं की नींद हराम हो सकती है
- मुंबई में रहने वाले 30 फीसदी उत्तर भारतीयों में से ज्यादातर वोट बीजेपी को मिले हैं.
- इन उत्तर भारतीयों में ज्यादा यूपी के पूर्वांचल के रहने वाले लोग हैं.
- अब अगले तीन चरणों में यूपी में जो वोटिंग होनी है, वो पूर्वांचल इलाके में ही होनी है.
- मुंबई का वोटिंग पैटर्न पूर्वांचल के वोटरों पर असर डाल सकता है.
एक नज़र बीएमसी चुनाव के आंकड़ों पर
यही वजह है कि मायावती से लेकर अखिलेश कैंप को अब नए सिरे से रणनीति तैयार करने पर काम करना होगा. महाराष्ट्र के इन नतीजों को आंकड़ें के तराजू पर तौले तो 10 महानगरपालिकाओं में कुल 1268 सीटें हैं. बीजेपी को कुल 611 पर जीत मिली है. शिवसेना 267 पर जीती है. वहीं एनसीपी को 132 पर कामयाबी मिली है. जबकि चौथे नंबर पर रही कांग्रेस को महज 119 पर जीत मिली है.
यूपी में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी का गठबंधन है. कल ही मोदी ने अखिलेश को इस दोस्ती के नुकसान के बारे में चेता दिया था. वैसे अखिलेश यादव भी इस दोस्ती के बारे में बेहतर जानते हैं. शायद तभी उन्होंने एक इंटरव्यू में कांग्रेस से दोस्ती को मजबूरी की दोस्ती बताया था. फिलहाल बीजेपी महाराष्ट्र के नतीजों का डंका पीटरकर अपना माहौल चमकाने में जुटी है. जिसका फैसला तो 11 मार्च को ही सामने आएगा.
पांचवें चरण में 52 सीटों पर 27 फरवरी को वोटिंग
यूपी में अभी चार चरण का चुनाव हुआ है और तीन दौर का बाकी है. 403 में से अभी 262 सीटों पर वोटिंग हुई है. पांचवें चरण के 11 जिलों की 52 सीटों पर 27 फरवरी को वोटिंग होनी है. वहीं, 11 मार्च को नतीजा आएंगे और ये साफ है कि भोले बाबा किसका बेड़ापार लगाते हैं.
यह भी पढ़ें
यूपी: विरोधियों पर बरसे पीएम मोदी, कहा- सीमा पार बैठे षड्यंत्रकारियों के मददगारों को न चुनें
यूपी चुनाव: नोटबंदी पर बोले PM मोदी, 'वोटर्स के पास है 'तीसरा नेत्र', वे सब देखते हैं'
अमित शाह का दावा, 'यूपी में जिस दिन BJP का CM शपथ लेगा, बंद कर दिए जाएंगे सारे कत्लखाने'