नई दिल्ली/लखनऊ : यूपी में चुनावी पारा काफी चढ़ चुका है. अब तक तीन दौर की वोटिंग हो चुकी है. चौथे दौर के लिए आज शाम 5 बजे प्रचार थम जाएगा. इसी बीच यूपी बीजेपी अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने ABP न्यूज के साथ EXCLUSIVE बातचीत में अखिलेश और मायावती पर करारा वार किया है.


यह भी पढ़ें : यूपी चुनावों में गुजरात के गधों के ज़िक्र पर सीएम विजय रुपानी का पलटवार


केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश पर पलटवार किया है


केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि रेप के आरोपियों का प्रचार करने वाले, दूसरों के प्रचार पर न बोलें. उनका इशारा सपा सरकार के मंत्री और प्रत्याशी गायत्री प्रजापति की तरफ था. प्रजापति पर रेप का आरोप है और सोमवार को अखिलेश ने उनके लिए प्रचार किया था.


यह भी पढ़ें : यूपी: चुनावी सभा में 'घड़ियाली आंसू' बहाने के बाद SC पहुंचे रेप के आरोपी प्रजापति


यादव ने गुजरात के गधे के प्रचार पर चुटकी ली थी


गौरतलब है कि सोमवार को मुख्यमंत्री अखिलेश सिंह यादव ने गुजरात के गधे के प्रचार पर चुटकी ली थी. अखिलेश ने इस बात का जिक्र कर अमिताभ बच्चन पर भी निशाना साध दिया. इसके साथ ही इशारों-इशारों में उन्होंने मोदी पर भी हमला बोला था.


यह भी पढ़ें : डिंपल यादव की सुरक्षा से खिलवाड़, अपील और धमकी सब बेअसर !


जिक्र के बाद यूपी सियासत में गधे पर गदर चल रहा है


गधे के जिक्र के बाद यूपी सियासत में गधे पर गदर चल रहा है. सभी दलों की ओर से अलग-अलग बयान आ रहे हैं. गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने तो इसे गुजरात का अपमान तक बता दिया है. गधे को लेकर सियासत गरम है और अब बीजेपी के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष ने बड़ा वार कर दिया है.


यह भी पढ़ें : झंकझोर देगी ये तस्वीर, बेटी के शव को मोपेड पर ले जाने को मजबूर हुआ पिता