वाराणसी: वाराणसी में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और यूपी के सीएम अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द हो गई है. आज वाराणसी में दोनों साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले थे. बताया जा रहा है कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए सीएम अखिलेश के पास वक्त नहीं है.
दरअसल आज होने वाली इस प्रेस कॉन्फ्रेंस की जानकारी कांग्रेस की तरफ से आई थी. समाजवादी पार्टी ने इसकी कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की थी. ये प्रेस कॉन्फ्रेंस वाराणसी के होटल ताज में होने वाली थी.
कहा जा रहा है कि आज मुख्यमंत्री अखिलेस यादव की सात सभाएं हैं. इसलिए उनके पास इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल होने का वक्त नहीं है. जिसके बाद इसको रद्द करने का फैसला किया गया है.
बता दें कि वाराणसी समेत पूर्वांचल के 7 जिलों की जिन 40 सीटों पर 8 मार्च को मतदान होना है, उनमें चुनाव प्रचार आज शाम खत्म हो रहा है. ऐसे में दोनों नेताओं की प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द होने के बाद अब विरोधियों की तरफ से सवाल उठाए जा सकते हैं.
साल 2012 का गणित
आखिरी दौर की जिन 40 सीटों पर वोटिंग होनी है उनपर साल 2012 में 40 में से एसपी को 23, बीएसपी को पांच, बीजेपी को चार, कांग्रेस को तीन और अन्य को पांच सीटें मिली थीं. इस बार चुनाव में अखिलेश के सामने अपनी सत्ता बचाने की चुनौती है वहीं विरोधी उन्हें सत्ता से हटाने की कोशिश में लगे हैं.
11 मार्च को आएंगे नतीजे
उत्तर प्रदेश का वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है. आखिरी चरण में पूर्वांचल की 40 सीटों पर 8 मार्च को मतदान होगा. यूपी में इस बार बीजेपी, एसपी-कांग्रेस, बीएसपी में कड़ा मुकाबला है. यूपी विधानसभा चुनाव के सारे नतीजे 11 मार्च को आएंगे.
यह भी पढ़ें-
यूपी: आज खत्म होगा चुनाव प्रचार, वाराणसी में मोदी का मेगा शो, सुबह 10.30 बजे जाएंगे गढ़वा आश्रम
वाराणसी: गढ़वा घाट आश्रम जाएंगे मोदी, आश्रम के अनुयायियों में यादवों की बड़ी तादाद
यूपी: रेप का आरोपी मंत्री प्रजापति अब तक फरार, गिरफ्तारी पर रोक की अर्जी पर SC में सुनवाई आज