लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर में एक रैली को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गोरखपुर से बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ पर तीखा हमला बोला है. अखिलेश ने कहा है कि पीएम मोदी और बीजेपी ने को बिजली को भी हिंदू-मुस्लिम में बांट दिया है.


अखिलेश ने कहा, ‘’पीएम मोदी कहते हैं कि हमने बिजली में भी भेदभाव किया है बल्कि हमने तो रमज़ान पर उतनी बिजली नहीं दी जितनी दिवाली पर दी है. पीएम मोदी ने अब बिजली को हिंदू-मुस्लिम में बांट दिया है.’’


अखिलेश ने कहा, ‘’पीएम मोदी सिर्फ रेडियो पर मन की बात करते हैं, लेकिन वाराणसी की जनता को पीएम मोदी की बात को बिलकुल समझ नहीं पाई.’’ उन्होंने कहा, ‘’पीएम मोदी मन की बात करना छोड़ दें और काम की बात करना शुरू करें.’’


किसानों के कर्ज माफी पर अखिलेश ने कहा, ‘’बीजेपी की सरकार ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में किसी भी किसान का कर्ज माफ नहीं किया है, तो ये सरकार यूपी में किसी किसान का कर्ज क्या माफ करेगी.’’


अखिलेश ने कहा, ‘’बीजेपी को उत्तर प्रदेश में विकास की नहीं बल्कि कब्रिस्तान-श्मशान पर बहस करनी है.’’ उन्होंने कहा, ‘’हमने पूरे यूपी में सड़कों का निर्माण कराया है. अगर पीएम उन सड़कों पर चल लें तो वह समाजवादी पार्टी को ही वोट देंगे.’’


बता दें कि अंबेडकरनगर जिले की अन्य चार सीट के साथ आलापुर में भी पहले 27 फरवरी को मतदान होना था, लेकिन आलापुर के सपा उम्मीदवार चन्द्र शेखर कनौजिया के निधन के चलते वहां चुनाव स्थगित कर दिया गया था. इस सीट पर अब 9 मार्च को वोट डाले जाएंगे.