लखनऊ: उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में बीजेपी को मिले प्रचंड बहुमत के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मायावती ने वर्तमान चुनाव को रद्द करने की मांग करते हुए कहा है कि बीजेपी ने ईवीएम मशीनों में गड़बड़ी की है.
मायावती ने कहा, ‘’इस बार चुनाव में धांधली हुई है. बीजेपी ने ईवीएम में गड़बड़ी की है. बटन कोई भी दबाओ वोट बीजेपी को मिल रही थी.’’ मायावती ने कहा, मैं चुनाव आयोग से चुनाव रद्द करने की मांग करती हूं.’’
इतना ही नहीं मायावती ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को चुनौती देते हुए कहा, ‘’ मैं अमित शाह को चुनौती देती हूं कि अगर वो ईमानदार हैं तो फिर से बैलेट से चुनाव कराएं.’’ उन्होंने कहा कि मुस्लिम वोट बीजेपी को कैसे मिल सकते हैं?
मायावती ने कहा, ‘’अगर यही हालत 2019 में रही तो बहुत बुरा होगा. विपक्ष तो मिट ही जाएगा.’’ उन्होंने कहा कि बीजेपी की जीत लोकतंत्र के लिए घातक साबित हो सकती है.’’