हाथरस: आज पश्चिमी यूपी की 73 सीटों पर चुनाव प्रचार खत्म हो जाएगा. परसों इन सीटों पर वोट डाले जाएंगे. लेकिन चुनाव से पहले हिंसा की घटनाएं भी खूब हो रही हैं. ज्यादातर घटनाएं दो दलों के बीच की हैं. हाथरस में तो एसपी-बीएसपी कार्यकर्ताओं की झड़प में एक आदमी की जान भी चली गई.
हाथरस में एसपी-बीएसपी कार्यकर्ता भिड़े
हाथरस के सादाबाद विधानसभा सीट के माणिकपुर इलाके में समाजवादी पार्टी और बीएसपी कार्यकर्ताओँ के बीच हुई झड़प में कई लोग घायल हुए हैं. चुनाव प्रचार के दौरान हुई इस झड़प में गोलीबारी भी हुई, जिसमें बीएसपी के एक कार्यकर्ता की मौत हो गई. दोनों पार्टियां हिंसा के लिए एक दूसरे पर आरोप लगा रही हैं.
देवेंद्र अग्रवाल समाजवादी पार्टी से सादाबाद के विधायक और उम्मीदवार हैं. वहीं बीएसपी की ओर से यूपी के पूर्व बिजली मंत्री रामवीर उपाध्याय उम्मीदवार हैं. घायलों में रामवीर उपाध्याय का बेटा चिरागवीर भी शामिल है.
बागपत में एसपी-आरएलडी कार्यकर्ता भिड़े
बागपत जिले के बड़ौत शहर में समाजवादी पार्टी और आरएलडी के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. आरोप है कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता जुलूस निकाल रहे थे. इस दौरान उन्होंने आरएलडी के झंडे उतार दिए. चश्मदीदों के मुताबिक, आरएलडी के कार्यकर्ताओं ने जब इसका विरोध किया तो समाजवादी पार्टी के लोगों ने उनकी पिटाई कर दी.
आरोप तो ये भी है कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता देर रात तक आतिशबाजी करते रहे. पुलिस इस मामले पर फिलहाल कुछ भी नहीं कह रही है.