(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
यूपी: सीएम कैंडिडेट पर बोले योगी आदित्यनाथ, ‘मैं सांसद के तौर पर खुश हूं’
गोरखपुर: यूपी में कल छठे चरण का चुनाव है. पूर्वांचल की 49 सीटों पर मतदान होगा. गोरखपुर में भी कल वोट डाले जाएंगे. गोरखपुर से बीजेपी सांसद और फायर ब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ से एबीपी न्यूज ने एक्सक्लूसिव बातचीत की है. यूपी में बीजेपी के सवाल पर योगी ने कहा है कि मैं सांसद के तौर पर अपनी सेवा देकर खुश हूं.
मैं सांसद के तौर पर अपनी सेवा देकर खुश हूं- योगी कल गोरखपुर में अमित शाह के रोड शो के दौरान ‘’यूपी का सीएम कैसा हो योगी आदित्यनाथ जैसा हो’’ नारे और बीजेपी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार पर योगी आदित्यनाथ ने कहा, ''यूपी का सीएम जनता की सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध होगा.'' सीएम उम्मीदवारी को लेकर योगी ने कहा, ''मैं सांसद के तौर पर अपनी सेवा देकर खुश हूं.''11 मार्च को खत्म होगा सपा-बसपा का 14 साल पुराना शासन- योगी
सीएम उम्मीदवारी से लेकर कर्बला और कब्रिस्तान तक सारे मुद्दों पर योगी ने एबीपी न्यूज़ से बेबाक बातचीत की है. योगी आदित्यनाथ ने कहा है, ''उत्तर प्रदेश में बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी.'' उन्होंने कहा, ''11 मार्च को सपा-बसपा का 14 साल पुराना शासन खत्म हो जाएगा और बीजेपी के नेतृत्व में सुशासन की स्थापना होगी.''
देश में सबसे सुरक्षित-खुशहाल मुसलमान गुजरात में हैं- योगी कर्बला और कब्रिस्तान पर किए गए एक सवाल पर योगी ने कहा, ''सुरक्षा के हिसाब से देश में सबसे सुरक्षित और खुशहाल मुसलमान गुजरात का है. यूपी के मुसलमान को वहां जाकर देखना चाहिए कि वहां मुस्लिम कैसे रहते हैं.'' गोरखपुर में हिन्दू-मुस्लिम साथ रहते हैं- योगी योगी ने कहा, ''गोरखपुर में जैसे हिन्दू मुस्लिम साथ रहते हैं, वैसे ही पूरे प्रदेश में भी रहना चाहिए. यूपी में वैसी ही सरकर होनी चाहिए जो गोरखपुर जैसा वातावरण बना सके.''योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश पर निशाना साधते हुए कहा, ''जो व्यक्ति अपने पिता को साइकिल से उतारकर फ़ेंक सकता है वो कुछ भी कर सकता है.'' वहीं, सपा-कांग्रेस के गठबंधन को योगी आदित्यनाथ ने अवसरवादी बताया.