लखनऊ: गन्ना और जाट. दोनों ही पश्चिमी यूपी के चुनावों में बड़ी भूमिका निभाते हैं. जाट समुदाय बीजेपी से नाराज़ चल रह था लिहाज़ा बीजेपी की ओर से उन्हें मनाने की पूरी कोशिशें की गयीं.  छोटे किसानों की कर्ज़ माफी से लेकर झूठे मामलों में फंसाए गए लोगों को न्याय दिलाने तक के वादे किए गए हैं. लेकिन इन सबके बावजूद पश्चिमी यूपी का जाट समीकरण बीजेपी के लिए बड़ा सिरदर्द बना हुआ है.

प्रधानमंत्री ने जाटों को इंसाफ दिलाने का वादा किया

बिजनौर की रैली में प्रधानमंत्री मोदी ने मुजफ्फरनगर दंगा का जिक्र तो नहीं किया लेकिन इशारों इशारों में जरुर कहा कि इस मामले में जिन लोगों को फंसाया गया है, उन्हें वो इंसाफ जरूर दिलाएंगे.

मुजफ्फरनगर दंगा का जिक्र किये बिना पीएम ने अखिलेश पर साधा निशाना

प्रधानमंत्री के इस बयान को पश्चिमी यूपी के उन जाट मतदाताओं से जोड़कर देखा जा रहा है, जिनके बारे में खबर आ रही है कि वो इस बार बीजेपी से नाराज चल रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक जाट समुदाय को मनाने के लिए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने उनसे वादा किया है कि वो जल्द से जल्द जाटों को आरक्षण दिलाने की व्यवस्था करेंगे, झूठे मुकदमों में फंसाये गये जाटों को इंसाफ दिलाएंगे और गन्ना किसानों के बकाया का जल्द से जल्द भुगतान कराएंगे.

बीजेपी के जाट नेता जाट समुदाय को मनाने में जुटे

बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान और हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु को जाट समुदाय को मनाने के लिए खास तौर पर नियुक्त किया है. पश्चिमी यूपी में बीजेपी के लिए बड़ी मुसीबत बने हुए हैं जाट आरक्षण आंदोलन के नेता यशपाल मलिक जो बीजेपी को जाटों का दुश्मन नंबर एक बता रहे हैं.

RLD के गढ़ बागपत-मथुरा में जाट मतदाताओं की संख्या सबसे ज्यादा

पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 73 सीटों पर वोटिंग शुरू होने वाली है. वैसे इस इलाके में विधानसभा की कुल 125 सीट है, जहां पर करीब 17 फीसदी जाट मतदाता हैं. इलाके की 51 सीटों पर जाट मतदाता हार जीत में निर्णायक भूमिका निभाते हैं. आरएलडी के गढ़ बागपत और मथुरा में जाट मतदाताओं की संख्या सबसे ज्यादा है और बीजेपी के जाट समीकरण को इस बार सबसे बड़ा खतरा चौधरी अजीत सिंह की पार्टी आरएलडी से ही माना जा रहा है.

यह भी पढ़ें-

यूपी में पहले चरण का चुनाव आज, पश्चिमी यूपी की 73 सीटों पर सुबह सात बजे से वोटिंग

यूपी में पहले चरण का चुनाव आज, दांव पर है इन राजनीतिक धुरंधरों की साख!

BJP के साथ मिलकर सरकार बनाने की जुगत में है BSP: अखिलेश यादव

यूपी चुनाव: मौलाना जव्वाद ने भी किया BSP को समर्थन का एलान

कमल का बटन दबाकर गलत वोट डलवाने की साजिश का सच!