यूपी चुनाव: रायबरेली में लालू यादव ने पीएम मोदी और अमित शाह को कहे अपशब्द
रायबरेली: यूपी के चुनाव मैदान में आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव भी कूद पड़े हैं. कल लालू कांग्रेस-एसपी गठबंधन के प्रचार के लिए रायबरेली पहुंचे तो पीएम मोदी के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया.
पीएम मोदी के लिए लालू यादव ने मंच से अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया. लालू की तरफ से दी गई गाली पर जब भीड़ की ताली पड़ी तो लालू मर्यादा की सीमा लांघते चले गए. लालू ने लोगों से पूछा, ‘मोदी का बाप कौन ?’. इतना ही नहीं लालू ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को गैंडा तक बोल दिया.
लालू सोनिया गांधी के चुनाव क्षेत्र रायबरेली में एसपी कांग्रेस गठबंधन के लिए वोट मांगने पहुंचे थे, लालू के बिगड़े बोल पर बीजेपी की प्रतिक्रिया का तो इंतजार है, लेकिन बिहार में लालू के विरोधी रामविलास पासवान ने कहा है कि लालू कांग्रेस एसपी के लिए वोट बढ़ाने नहीं घटाने गए हैं.
लालू जब मंच से उतरे तो एबीपी न्यूज संवाददाता रणवीर सिंह उनके पास पहुंचे. लगा कि आपत्तिजनक भाषा पर लालू कुछ सफाई देंगे, लेकिन उन्होंने एक ऐसा बयान दे दिया जिस पर एक और विवाद खड़ा हो सकता है. लालू ने कहा, ‘’ अटल जी को देश इतना मानता है. लेकिन कहीं भी बीजेपी वालों ने अटल जी एक फोटो भी नहीं लगाया.
यह भी पढ़ें- उमा भारती का डिंपल यादव पर निशाना, बोलीं- ‘बरसात के मेढक की तरह टर्र टर्र करके चले जाएंगे’ मोदी के ‘कब्रिस्तान’ वाले बयान पर बोलीं मायावती, ‘जहां BJP की सरकार वहां कितने श्मशान बनवाए’ BSP नेता मुख्तार अंसारी की परोल के लिए कोर्ट में पैरवी कर रहे हैं सिब्बल और सलमान खुर्शीद गाजियाबाद फर्जी एनकाउंटर: सज़ा का एलान आज, 4 युवकों की हत्या के दोषी ठहराए गए हैं पुलिसवाले