अब मायावती का मोदी से सवाल, ‘जहां BJP की सरकार वहां कितने श्मशान बनवाए’
लखनऊ: य़ूपी के चुनाव में श्मशान कब्रिस्तान का मुद्दा गूंज रहा है. अब बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पलटवार किया है. मायावती ने पीएम मोदी से पूछा है कि जहां बीजेपी की सरकार है वहां कितने श्मशान बनाए गए हैं.
पीएम मोदी ने फतेहपुर की रैली में पहली बार धर्म और जाति के नाम पर भेदभाव का मुद्दा उठाया था. पीएम मोदी के इस बयान को लेकर यूपी के चुनाव में खड़ा हुआ तूफान शांत नहीं हो रहा है.
क्या कहा था पीएम मोदी ने
यूपी के फतेहपुर की रैली में पीएम मोदी ने कहा था, “अगर होली पर बिजली मिलती है तो ईद पर भी बिजली मिलनी चाहिए. भेदभाव नहीं होना चाहिए. धर्म और जाति के आधार पर भेदभाव नहीं होना चाहिए.”
इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि अगर रमजान में बिजली मिलती है तो दिवाली पर भी बिजली मिलनी चाहिए. गांव में कब्रिस्तान बनता है तो श्मशान भी बनना चाहिए.
मायावती जब प्रचार के लिए बस्ती पहुंचीं तो कहा कि यूपी में उनकी जब भी सरकार रही कभी भेदभाव नहीं किया गया. मायावती ने केंद्र सरकार और बीजेपी पर भेदभाव का आरोप लगाया.
मायावती ने की मुस्लिमों से वोट देने की अपील
धर्म और जाति के नाम पर भेदभाव वाले पीएम के बयान को विरोधी ध्रवीकरण की कोशिश बता रहे हैं, लेकिन चुनाव को हिंदू मुस्लिम के रंग में रंगने की हर पार्टी कोशिश कर रही है, कल गोंडा में एक बार फिर मायावती ने मुसलमानों से वोट देने की अपील की थी.
कल 12 जिलों की 53 सीटों पर मतदान
बता दें कि कल यूपी में चौथे चरण में 12 जिलों की 53 सीटों पर मतदान होना है. चुनाव से पहले ही यूपी में हिंदू-मुस्लिम मुद्दा गरमाया हुआ है. इस चुनान में एसपी-कांग्रेस की बीएसपी और बीजेपी से टक्कर है. यूपी में अभी समाजवादी पार्टी की सरकार है.