गोरखपुर: चुनाव प्रचार में नेता महंगी-महंगी गाड़ियों का इस्तेमाल करते हैं. रोड शो में गाड़ियों का रेला नज़र आता है, लेकिन इस सबके बीच अगर कोई प्रत्याशी मारुति 800 से लोगों के बीच पहुंचे तो कैसा लगेगा ? एक ऐसे ही विधायक हैं, जिनके पास सिर्फ एक मारुति 800 कार है और इसके लिए कोई ड्राइवर भी नहीं यानी खुद ही कार को लेकर निकल जाते हैं.
यूपी के गोरखपुर सदर सीट से बीजेपी विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल पेशे से डॉक्टर हैं लेकिन चलते हैं मारुति 800 कार से, यही नहीं चुनावी व्यस्तता के बावजूद वो खुद ही अपनी कार चलाते हैं.
- साल 2002 में योगी आदित्यनाथ ने डॉ राधा मोहन को हिंदू महासभा का टिकट दिया.
- वो गोरखपुर सदर सीट से चुनाव जीत गए.
- इसके बाद वो बीजेपी में शामिल हो गए और तब से लगातार तीन बार विधायक बन चुके हैं.
डॉक्टर राधा मोहन चौथी बार गोरखपुर शहर विधानसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. विपक्ष का आरोप है कि जनता की सहानुभूति के लिए वो ऐसा करते हैं और गोरखपुर से बाहर वो महंगी गाड़ी से चलते हैं.
विपक्ष के आरोप अपनी जगह हैं, लेकिन चुनाव आयोग में उन्होंने जो हलफनामा दाखिल किया है. उसके मुताबिक, उनके नाम पर 11 हजार रुपये कीमत का एक्टिवा स्कूटर और 71 हजार 960 रुपये कीमत की मारुति 800 कार है.
यह भी पढ़ें-
यूपी: बुर्का पहनीं मतदाताओं की पहचान के लिए BJP ने EC से की महिला पुलिस की मांग
पीएम मोदी को उनके घर ‘वाराणसी’ में घेरने की तैयारी में डिंपल संग अखिलेश और राहुल
यूपी में चुनाव के बीच सांप्रदायिक तनाव, लखीमपुर खीरी में हिंसा के बाद कर्फ्यू, फिलहाल काबू में हालात
इन नारों से बीजेपी मुस्लिमों को डरा और चिढ़ा रही है?