यूपी चुनाव: दूसरे चरण में 67 सीटों पर कल होगी वोटिंग, इस दौर में भी अहम रहेगा मुस्लिम फैक्टर!
लखनऊ: यूपी में दूसरे दौर के लिए चुनाव मैदान में वादों और दावों का ये शोर खत्म हो चुका है. कल पश्चिमी यूपी के 11 जिलों में 67 सीटों पर वोट डाले जाने हैं. पहले दौर की तरह इस दौर में भी मुस्लिम फैक्टर अहम रहेगा.
पश्चिमी यूपी के 11 जिलों में 6 जिले मुस्लिम बहुल जिले हैं, इसमें से रामपुर में 51 फीसदी, मुरादाबाद में 47%, बिजनौर में 43%, सहारनपुर में 42%, अमरोहा में 41% और बरेली में 35 फीसदी मुसलमान हैं.
मुस्लिम वोटरों को अपने पाले में करने के लिए इस बार समाजवादी पार्टी-कांग्रेस गठबंधन और मायावती की बीएसपी में जोरदार मुकाबला हो रहा है. यही वजह है कि बीएसपी ने 26, एसपी-कांग्रेस गठबंधन ने 25 और आरएलडी ने 13 मुस्लिम उम्मीदवार उतारे हैं.
13 सीटें ऐसी हैं जहां एसपी-कांग्रेस और बीएसपी की ओर से मुस्लिम उम्मीदवार आमने-सामने हैं. चुनाव में अखिलेश और मायावती दोनों में खुद को मुस्लिम समाज का सबसे बड़ा हितैषी बताने की होड़ लगी है, लेकिन जिन्हें वोट देना है वो क्या सोच रहे हैं. अंदाजा लग रहा है कि मुस्लिम वोट का बंटवारा जरूर होगा.
सभी पार्टीयों ने यहां बड़ी तादाद में मुस्लिम उम्मीदवार उतारे है, लेकिन मायावती ने जो मुस्लिम कार्ड खेला है, उसकी वजह से क्या समाजवादी पार्टी के इस किले में मायावती का हाथी सेंध मार पायेगा या फिर दोनों की लड़ाई में यहां कमल खिलेगा.