ABP न्यूज़ से बोले राहुल- ‘बिहार जैसी होगी एग्जिट पोल की हालत, यूपी में जीतेगा गठबंधन’
नई दिल्ली: यूपी विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल के मुताबिक देश में इस वक्त मोदी लहर बरकरार है. एग्जिट पोल में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, वहीं सपा-कांग्रेस का गठबंधन नंबर दो पर है. एग्जिट पोल के एक सवाल पर जब राहुल गांधी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि यूपी में गठबंधन की ही जीत होगी.
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने एग्जिट पोल पर कहा कि इस बार भी एग्जिट पोल की हालत बिहार जैसी ही होगी. यूपी में सपा और कांग्रेस गठबंधन ही सरकार बनाएगी.
Our alliance is winning, such exit polls we saw in Bihar also. Will talk tomorrow: Rahul Gandhi pic.twitter.com/C1uP6QycN5
— ANI UP (@ANINewsUP) March 10, 2017
एक नज़र एक्जिट पोल पर-
यूपी का एग्जिट पोल
यूपी में बीजेपी को 164-176, सपा गठबंधन को 156-169 सीटें, बीएसपी को 60-72 सीटें, अन्य के हिस्से 02-06 सीटें मिलने की संभावना है.
पंजाब का एग्जिट पोल
पंजाब में कांग्रेस अच्छा प्रदर्शन कर रही है और अकाली-बीजेपी गठबंधन सरकार की विदाई होने वाली है. बड़ी बात ये कि पहली बार दिल्ली के बाहर केजरीवाल की पार्टी की ताकत पंजाब में दिखने वाली है. एग्जिट पोल के मुताबिक यहां कांग्रेस नंबर एक की पार्टी बनेगी और आप नंबर दो पर रहेगी.
उत्तराखंड का एग्जिट पोल
यहां बीजेपी कांग्रेस के हाथ से सत्ता छीनती दिख रही है. एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को 34 से 42 सीटें मिल सकती हैं. सत्ताधारी कांग्रेस को 23 से 29 सीटें मिलने का अनुमान है. अन्य के खाते में 3 से 9 सीटें जा सकती हैं.
गोवा का एग्जिट पोल
विभिन्न न्यूज़ चैनल और सर्वे एजेंसियों के एग्जिट पोल की मानें तो गोवा में एक बार फिर बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बन सकती है. एबीपी न्यूज़-सीएसडीएस के मुताबिक गोवा में बीजेपी को 16 से 22 सीटें, कांग्रेस को 10 से 16 सीटें, आम आदमी पार्टी को 0 से 4 सीटें और एमजीपी को 1 से 5 सीटें मिलती दिख रही हैं.
मणिपुर का एग्जिट पोल
विभिन्न न्यूज़ चैनल और सर्वे एजेंसियों के एग्जिट पोल की मानें तो मणिपुर में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है. बीजेपी मणिपुर में कांग्रेस से सत्ता छीन सकती है. मणिपुर में बीजेपी को 25 से 31 सीटें, कांग्रेस को 17 से 23 सीटें और अन्य को 9 से 15 सीटें मिलती दिख रही हैं.
यह भी पढ़ें- ABP एग्जिट पोल- यूपी से BJP के लिए अच्छी खबर लेकिन मायावती हो सकती हैं ‘किंगमेकर’ ABP एग्जिट पोल: जानें- किस चैनल के मुताबिक किसे कितनी सीटें मिल सकती हैं Exit Poll: जानिए- किस एग्जिट पोल के मुताबिक BJP को यूपी में मिल सकती हैं 300 से ज्यादा सीटें Exit Poll: किसी को नहीं मिला बहुमत तो यूपी में बन सकती है बुआ और बबुआ की सरकार