लखनऊ : उत्तर प्रदेश में गुजरात के 'गधे' पर राजनीति थम नहीं रही है. गुरुवार को यूपी के बहराइच में पीएम नरेंद्र मोदी ने सीएम अखिलेश यादव पर गधे वाली टिप्पणी को लेकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अखिलेश को अब गधों से डर लगने लगा है. कई सौ किलोमीटर दूर के गधे से डरने लगे हैं. जातिवादी राजनीति की आदत के कारण वो जानवरों में भी 'ऊंच-नीच' देखते हैं. साथ ही पीएम मोदी ने यह भी कहा कि 'मैं गधे से भी प्रेरणा लेता हूं.'
'गधे से भी प्रेरणा लेता हूं'
मोदी ने कहा कि गधा अपने मालिक के प्रति वफादार होता है. गधा कम खर्चे वाला होता है. मालिक जो काम कराए उसे किसी भी हालत कितना भी थका , भूखा हो जरूर करता है. उसके उपर चीनी लदा है या चूना इसका भेदभाव नही करता, चुपचाप अपना काम करते जाता है. मैं भी जनता को मालिक मानता हूं. जनता का काम गधे से प्रेरणा लेकर करता हूं.
मोदी बहराइच में विजय शंखनाद रैली को संबोधित कर रहे थे
पीएम नरेन्द्र मोदी बहराइच में विजय शंखनाद रैली को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में चारों ओर भारतीय जनता पार्टी की आंधी दिखाई दे रही है. पीएम ने कहा कि प्रदेश की जनता उत्तर प्रदेश की भावी पीड़ी का भविष्य सुरक्षित करने के लिए उत्तर प्रदेश में कमल खिलाने में लगी है.
यह भी पढ़ें : गधे पर गदर: जाने क्यों खास है गुजरात के गधे
मुख्यमंत्री अपने 5 वर्षों के कार्यों का उत्तर नहीं दे रहे हैं
मोदी के अनुसार यूपी के मुख्यमंत्री अपने 5 वर्षों के कार्यों का उत्तर नहीं दे रहे हैं और अभी भी बिना संकोच और शर्म के बोल रहे हैं कि काम बोलता है. सपा-कांग्रेस गठबंधन पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता किसी भी अवसरवादी गठबंधन को स्वीकार करने वाली नहीं है.
पीएम ने महाराष्ट्र के निगम चुनावों का भी जिक्र कर दिया
इसके साथ ही पीएम ने महाराष्ट्र के निगम चुनावों का भी जिक्र कर दिया. उन्होंने कहा कि आज महाराष्ट्र के भी नतीजे आ रहे हैं और उसमें कांग्रेस नजर नहीं आ रही है. पीएम मोदी ने कहा कि यूपी को 27 साल बेहाल करने वाले और '27 साल यूपी बेहाल' कहने वाले ये दोनों मिल गए हैं.
यह भी पढ़ें : यूपी चुनावों में गुजरात के गधों को लेकर जारी है वार-पलटवार
चीनी कारखाने वालों ने यहां के किसानों का बकाया नहीं चुकाया
उन्होंने कहा कि गन्ना किसानों की हालत यहां बदतर हो गई. चीनी कारखाने वालों ने यहां के किसानों का बकाया नहीं चुकाया है. पीएम मोदी ने कहा कि ब्रह्मा जी से जुड़ा बहराइच आज खनन माफिया, भू-माफिया, खदान माफिया और रेत माफियाओं के नाम से जाना जाने लगा है.
Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
यूपी : पीएम मोदी का अखिलेश को जवाब- 'जनता के काम के लिए गधे से प्रेरणा लेता हूं'
ABP News Bureau
Updated at:
23 Feb 2017 02:39 PM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -