लखनऊ में बोले राजनाथ - यूपी में कानून व्यवस्था का हाल बदहाल, सरकारी बनी तो लगेगी गुंडागर्दी पर लगाम
लखनऊ: केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने यूपी में अखिलेश सरकार के राज में कानून-व्यवस्था की बदहाली पर निशाना साधा है. राजनाथ ने लखनऊ की प्रेस कॉन्फ्रेंस में यूपी में बीजेपी की जीत का दावा करते हुए कहा कि प्रदेश में हमारी सरकार बनी तो गुंडे खुलेआम शर्ट का बटन खोलकर नहीं घूम पाएंगे.
राजनाथ ने कहा, ‘’उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति खस्ताहाल है. आने वाले चुनाव में अगर हमारी सरकार बनी तो कोई गुंडा बदमाश सड़क पर बटन खोलकर घूमने की हिम्मत नहीं कर सकेगा.’’ उन्होंने कहा, ‘’उत्तर प्रदेश में सुशासन नाम की कोई चीज नहीं रह गयी है, प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से त्रस्त है.’’
रेनकोट विवाद पर भी बोले राजनाथ
राज्यसभा में पीएम मोदी की तरफ से पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दिए गए बयान पर राजनाथ सिंह ने कहा, ‘’मनमोहन सिंह ने संसद में नोटबंदी को बिगेस्ट ऑर्गनाइज्ड क्राइम बताया था. क्राइम कौन करता है ?’’ उन्होंने कहा, ‘’पीएम मोदी ने मनमोहन सिंह का अपमान नहीं किया. उनका पूरा सम्मान है. पीएम ने तो यह कहा कि इतने करप्शन के बाद भी मनमोहन बने रहे.’’
PM did not insult anyone. All of us respect Dr.Manmohan Singh. PM just said inspite of so many scams,Dr.Singh emerged clean.Its praise:HM pic.twitter.com/0x8LZdux83
— ANI (@ANI_news) February 10, 2017
सपा-कांग्रेस गठबंधन पर साधा निशाना
समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन पर राजनाथ ने निशाना साधते हुए कहा, ‘’सपा और कांग्रेस का गठबंधन अवसरवादिता है, दोनों ही पार्टियां कमजोर हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘’सपा और कांग्रेस का गठबंधन एक अवसरवादी गठबंधन है. बीजेपी एक मात्र ऐसी पार्टी है जिसने देश की राजनीति को एक दार्शनिक अवधारणा दी है.’’
उत्तर प्रदेश की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को एक सशक्त विकल्प मान लिया है
JNU छात्र मामले में सीबीआई जांच को तैयार
जेएनयू के छात्र नजीब अहमद के गायब होने के मामले में राजनाथ सिंह ने कहा कि अगर इस मामले में मांग होगी तो हम सीबीआई जांच भी कराएंगे. वहीं उन्होंने कहा कि बीजेपी का मुख्यमंत्री बना तो मैं उनसे कहूंगा कि श्रवण साहू हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराएं.