नई दिल्ली: राष्ट्रीय लोक दल ने आज आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 10 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की चौथी सूची आज जारी की. इनमें से ज्यादातर सीटों पर पहले चरण में मतदान होना है. जिन प्रमुख सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की गई है उसमें मेरठ, आगरा उत्तर, फतेहपुर सीकरी और टुंडला शामिल है.


जाफराबाद से राम आश्रय वर्मा को RLD ने बनाया प्रत्याशी


पार्टी ने एक बयान में कहा कि जिन लोगों को चौथी सूची में जगह दी गई है उसमें खतौली से शाहनवाज राणा, सिवलखास से यशवीर सिंह, मेरठ से संजीव पाल, आगरा उत्तर से उमेश वर्मा और फतेहपुर सीकरी से बृजेश चाहर शामिल हैं. वक्तव्य में बताया गया कि इसके अलावा अतरौली से मनोज कुमार यादव, हाथरस से गेंदालाल चौधरी, टुंडला से जी पी पुष्कर, तिलहर से अब्दुल कादिर और जाफराबाद से राम आश्रय वर्मा शामिल हैं.


इन सारी सीटों पर पहले चरण में मतदान होंगे जबकि तिलहर और जाफराबाद में क्रमश: दूसरे और सातवें चरण में मतदान होगा. आज की घोषणा के साथ अजीत सिंह नीत पार्टी ने अब तक 71 उम्मीदवारों के नाम जारी किए हैं. इनमें से ज्यादातर नाम पहले और दूसरे चरण के लिए जारी किए गए हैं.


403 विधानसभा सीटों पर उतारेगी उम्मीदवार


समाजवादी पार्टी या कांग्रेस के साथ राज्य विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन करने में विफल रहने पर आरएलडी ने घोषणा की थी कि वह जेडीयू और 10 अन्य छोटी पार्टियों के साथ 403 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी.


साल 2012 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आरएलडी ने 40 सीटों पर चुनाव लड़ा था. इसमें नौ सीटों पर उसने जीत हासिल की थी जबकि 20 की जमानत जब्त हो गई थी. पहले चरण में 11 फरवरी को 73 विधानसभा सीटों पर मतदान होंगे जबकि 15 फरवरी को दूसरे चरण के तहत 67 सीटों पर मतदान होंगे.


उत्तर प्रदेश चुनावों के लिए आरएलडी ने जारी की उम्मीदवारों की तीसरी सूची


इससे पहले राष्ट्रीय लोक दल ने रविवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की. इस सूची में महत्वपूर्ण पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विधानसभा क्षेत्रों- देवबंद, बुढ़ाना, मेरठ, आगरा कैंट, मुरादाबाद ग्रामीण, मथुरा और रामपुर के लिए उम्मीदवार शामिल हैं.


तीसरी सूची में जगह पाने वाले उम्मीदवारों में देवबंद से भूपेश्वर त्यागी, बुढ़ाना से योगराज सिंह, मुरादाबाद ग्रामीण से मोहम्मद कामरान-उल-हक, रामपुर से असीम खान, अमरोहा से सलीम खान, आगरा कैंट से स्वदेश कुमार सुमन और एहतमदपुर से नरेन्द्र बघेल शामिल हैं.


नवीन कुमार गुप्ता को सुआर से टिकट


जहां संजीव धामा मेरठ कैंट से चुनाव लड़ेंगे, वहीं पप्पू गुर्जर को मेरठ दक्षिण सीट से टिकट मिला है. इसी तरह, शमशाद चौधरी साहिबाबाद, मनोज गौतम खुर्जा और अशोक अग्रवाल मथुरा से चुनाव लड़ेंगे. मोहम्मद नबी लंबरदार को कुंदार्की सीट से, जबकि नवीन कुमार गुप्ता को सुआर से टिकट मिला है.


सत्यवीर यादव को दिवई से, वकील चौधरी को सरधाना, संतोष शर्मा को विलासपुर और कपिल चन्द्रा को धनौरा सीट से टिकट दिया गया है. इन 73 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव पहले चरण में 11 फरवरी को कराए जाएंगे, जबकि दूसरे चरण में 67 सीटों पर चुनाव 15 फरवरी को होंगे.