वाराणसी: कल वाराणसी में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का साझा रोड शो होना था, लेकिन अब हफ्ते भर के लिए इस रोड शो को टाल दिया गया है. कांग्रेस कह रही है कि रविदास जंयती पर भीड़ की वजह से कार्यक्रम बदला गया है, लेकिन सवाल ये है कि क्या वाकई ऐसा है या भीड़ सिर्फ बहाना है ?


पश्चिमी यूपी की 73 सीटों कल होगी वोटिंग, जाट-मुस्लिम वोट के लिए लगी नेताओं में होड़


साइकिल की सवारी कर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी यूपी में हाथ को मज़बूत करने की कोशिशों में लगे हैं.  लखनऊ और आगरा में अखिलेश और राहुल का एक साथ रोड शो करना इन्हीं कोशिशों का नतीजा था, लेकिन कल वाराणसी में होने वाला दोनों का साझा रोड शो रद्द करना पड़ा है.


यूपी चुनाव: पहले चरण में दांव पर है इन राजनीतिक धुरंधरों की साख


कांग्रेस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अब रोड शो 17 या 18 फरवरी को हो सकता है. सूत्रों का कहना है कि कल रविदास जयंती की वजह से वाराणसी में भारी भीड़ मौजूद रहेगी. भगदड़ जैसे हालात ना बन जाएं इसलिए रोड शो को एक हफ्ते के लिए रद्द कर दिया गया है.


ज़ाहिर है राहुल और अखिलेश को रोड शो रद्द होगा तो राजनीतिक गलियारों में बातें तो होंगी ही. खुलकर तो सामने कोई नहीं आया लेकिन विरोधी खेमे ने सवाल रूपी बाण चुनावी फिज़ा में जरूर छोड़ दिया. सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस की ओर से इस पर कहा गया है कि राहुल और अखिलेश के साझा रोड शो में कोई विवाद नहीं हैं. आयोजन के लिए मंज़ूरी मिलने में कुछ दिक्कतें हैं, इसीलिए कार्यक्रम का दिन बदला गया है.


यूपी चुनाव: पश्चिमी उत्तर प्रदेश में किसकी तरफ जाएंगे जाट?


हालाँकि कांग्रेस का दावा हकीकत से ज्यादा बहाना इसलिए लग रहा है, क्योंकि रविदास जयंती का कार्यक्रम कोई एक दिन में अचानक तय नहीं हुआ. जिसकी वजह से कांग्रेस को रोड शो से करीब चालीस घंटे पहले बदलाव करने की नौबत आयी.  हर साल होने वाले इस कार्यक्रम में भारी भीड़ शामिल होती है. इसमें पहले भी श्रद्धालुओं के साथ साथ कई बड़े नेता शामिल होते रहे हैं.


यूपी चुनाव: पहले चरण के लिए सियासी अखाड़े में कूदे 836 धुरंधर, 302 करोड़पति उम्मीदवार


ज़ाहिर है अगर राहुल अकेले रोड शो करते तो संदेश ये जाता कि अखिलेश के साथ उनके तालमेल में कमी है. कांग्रेस तालमेल की ये कमी नहीं दिखाना चाहती. बता दें कि वाराणसी सहित पूर्वांचल की 40 सीटों पर आखिरी चरण यानि 8 मार्च को चुनाव होना है.