यूपी: शिवपाल बोले, ‘दो दिन से नहीं हुई नेताजी से बात, कांग्रेस भरोसे के लायक नहीं’
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में बड़ा खुलासा किया है. शिवपाल ने कहा है कि दो दिन से उनकी नेताजी (मुलायम सिंह यादव) से कोई बात नहीं है. समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस भरोसे के लायक नहीं है.
यूपी चुनाव: मुलायम का मन बदला, अब बोले- 'एसपी-कांग्रेस गठबंधन को मेरा आशीर्वाद'
सपा अब नई पार्टी तो हो ही गई है’- शिवपाल
11 मार्च के बाद नई पार्टी बनाने के एलान पर शिवपाल ने कहा, ‘’मैं अपना चुनाव प्रचार कर रहा हूं और सपा से चुनाव लड़ रहा हूं. हम आगे चलकर चुनाव के बाद पार्टी को मजबूत करेंगे.’’ शिवपाल ने इस सवाल का सीधा-सीधा जवाब नहीं दिया और सवाल से बचते नज़र आए. उन्होंने कहा कि सपा अब नई पार्टी तो हो ही गई है.
दिलचस्प: तो इलाहाबाद की इस सीट से बीएसपी विधायक के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी मायावती
बाकी उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार करने का फैसला बाद में लेंगे- शिवपाल
विधानसभा चुनावों में पार्टी की जीत के सवाल पर शिवपाल ने आगे कहा, ‘’फैसला जनता को लेना है. जनता जो निर्णय लेगी हम स्वीकार करेंगे.’’ उन्होंने कहा, ‘’अपने अलावा बाकी उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार करने का फैसला बाद में लेंगे.’’
कांग्रेस ने हमेशा नेताजी और पार्टी को धोखा दिया है- शिवपाल
मुलायम के सपा-कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवारों को आशिर्वाद देने के सवाल पर शिवपाल ने कहा, ‘’ इस बारे में दो दिन से नेताजी से बात नहीं हुई है.’’
कांग्रेस और सपा के गठबंधन के सवाल पर शिवपाल ने कहा, ‘’कांग्रेस की हसियत चार सीटों से ज्यादा नहीं थी. लेकिन जब हमारे लोगों को 45-46 टिकट कटे हैं तो दिक्कत हुई हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘’कांग्रेस ने हमेशा नेताजी और पार्टी को धोखा दिया है.’’