दिल्ली लौट रहीं स्मृति ने रास्ते में खाए गोलगप्पे, बोलीं- BJP जीती तो मोतीचूर के लड्डू बटेंगे
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में प्रचार के दौरान कल रात स्मृति ईरानी ने एक रेस्टोरेंट में चाट और गोलगप्पे का आनंद लिया. इस दौरान स्मृति ने अखिलेश से लेकर यूपी में बीजेपी के वापसी के मुद्दे पर खुलकर चर्चा की.
कानपुर से लखनऊ होते हुए दिल्ली लौट रहीं स्मृति को दिन भर ठीक से खाने का मौका नहीं मिला था. मौका मिला उन्नाव के अनंत भोग रेस्टोरेंट में. यहां स्मृति ने गोलगप्पे और चाट का आनंद लिया. चाट के चटपटे स्वाद के बीच स्मृति ईरानी ने अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. स्मृति ईरानी ने कहा, ‘’ जो उत्तर प्रदेश में राम की भूमि के नाम से जाना जाता है, उसी मुलायम सिंह ने अपने बेटे की ताजपोशी की, लेकिन अखिलेश यादव ने उन्हें ही वनवास दे दिया.
स्मृति ईरानी को चाट और गोलगप्पे का स्वाद इतना भाया कि उन्होंने अपने स्टाफ को भी गोलगप्पे का लुत्फ़ उठाने को बुला लिया. इसके बाद दही भल्ले का भी लुत्फ़ उठाया. गोलगप्पे के सवाल को स्मृति जीत के लड्डू तक ले गईं. स्मृति ईरानी ने कहा, ‘’गोलगप्पे अच्छे हैं, लेकिन ये यूं ही नहीं फुट रहे हैं. जब बीजेपी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी तो मोतीचूर के लड्डू बटेंगे.’’
स्मृति ईरानी ने दही भल्ले का आनंद भी लिया. दही भल्ले का स्वाद स्मृति ईरानी को इतना भाया कि उन्होंने दोबारा ऑर्डर कर दिया. दही भल्ले में चटनी की भूमिका को स्मृति ने राजनीति से जोड़ दिया. स्मृति ईरानी ने कहा, ‘’दही भल्ले में स्वाद चटनी ने डाला अब देखिये जनता किसकी चटनी बनाती है?’’
स्मृति ईरानी को चाट गोलगप्पे का मजा लेते देख रेस्टोरेंट में आए लोग उनके आसपास जुट गए. लोगों में स्मृति ईरानी के साथ फोटो लेने की होड़ भी लग गई. इस दौरान स्मृति ने उनकी सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को खुद जाकर चाय दी.