नरेश अग्रवाल बोले, ‘गठबंधन की परंपरा पुरानी, BJP ने भी PDP से मिलाया था हाथ’
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के मायावती की बहुजन समाज पार्टी से गठबंधन करने के सवाल पर सपा के महासचिव और राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल ने कहा है कि देश में गठबंधन की परंपरा पुरानी है. जम्मू-कश्मीर में बीजेपी ने भी को पीडीपी से हाथ मिलाया था. दरअसल रामनरेश का ये बयान अखिलेश के उस बयान पर आया है जिसमें उन्होंने बीएसपी से गठबंधन करने के संकेत दिए थे.
देखें वीडियो :
एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में रामनरेश अग्रवाल ने कहा, ‘’बीएसपी से गठबंधन की बात कहां से उठी है ये बात मैं नहीं समझ पाया. अगर आप अखिलेश जी की पूरी वार्ता को सुने तो उन्होंने कहीं भी उन्होंने ये नहीं कहा कि हम मायावती से हाथ मिलाने जा रहे हैं.’’
रामनरेश अग्रवाल ने कहा, ‘’हम मायावती ही नहीं पीएम मोदी को भी सम्मान देते हैं. हमारे राजनीतिक विचार अलग हो सकते हैं. लेकिन हम उनका नाम सम्मान से लेते हैं. मैंने हमेशा देखा है कि एक्जिट पोल के उलट परिणाम आते हैं. इसलिए नतीजे हमारे पक्ष में ही आएंगे.’’ एक्जिट पोल में बीजेपी नबंर बन पार्टी बनी है इसपर अग्रवाल ने कहा, ‘’बीजेपी यूपी में नंबर एक पार्टी नहीं है. प्रदेश में हमारी लड़ाई बीजेपी से थी इस बात से कोई इनकार नहीं है.’’
क्या बीजेपी को रोकने के लिए सपा-कांग्रेस और बीएसपी का कोई महागठबंधन बन सकता है है ? इस सवाल के जवाब में रामनरेश अग्रवाल ने कहा, ‘’इस पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता. राजनीति में कोई दुश्मन और कोई दोस्त नहीं होता. ऐसे में इसका जवाब नतीजों के बाद ही मिलेगा.’’ उन्होंने कहा, ‘’देश में तमाम गठबंधन बने हैं. किसी ने नहीं सोचा था कि कभी बीजेपी महबूबा मुफ्ती के साथ सरकार बनाएगी. मैंने देश में तमाम ऐसे गठबंधन देखे हैं. अभी बीएसपी के साथ जाने का विचार नहीं किया गया.’’
क्या कहा था अखिलेश ने
अखिलेश यादव ने बीबीसी को दिए एक बयान में कहा, ‘’गठबंधन के लिए मैं अभी इसलिए नहीं कह सकता हूं कि हम खुद सरकार बनाने जा रहे हैं. मैंने हमेशा मायावती को एक रिश्ते के तौर पर संबोधित किया है तो लोगों को लग सकता है कि कहीं हम बीएसपी से गठबंधन न कर लें. ये बात कहना अभी कहना मुश्किल है लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि हमारा बहुमत आने वाला है और हम सरकार बनाने वाले हैं. हां अगर सरकार के लिए ज़रूरत पड़ेगी तो देखिए, कोई नहीं चाहेगा कि राष्ट्रपति शासन हो बीजेपी रिमोट कंट्रोल से उत्तर प्रदेश को चलाएं. इससे बेहतर होगा कि एसपी और बीएसपी साथ मिलकर सरकार बनाएं.’’
यह भी पढ़ें-
Full Information: ABP एग्जिट पोल- यूपी से BJP के लिए अच्छी खबर लेकिन मायावती हो सकती हैं ‘किंगमेकर’
UP Exit Poll: किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं, बीजेपी बन सकती है सबसे बड़ी पार्टी
दूसरी बार CM बनेंगे अखिलेश, SP-कांग्रेस को मिलेंगी 236-240 सीटें: रामगोपाल यादव