रोहनिया: वाराणसी में पीएम मोदी का जोर जिन सीटों को निकालने में है उनमें रोहनिया सीट भी है. यहां मुकाबला दिलचस्प होने वाला है, क्योंकि अपना दल के दो गुट आमने सामने हैं और एक का समर्थन बीजेपी को है.
रोहनिया में पीएम मोदी आज आखिरी चरण की आखिरी चुनावी रैली करेंगे. तीन दिन के लिए वाराणसी की जनता के बीच पहुंचे मोदी का फोकस जिन सीटों पर है उनमें रोहनियां अहम है.
किस पार्टी से कौन है उम्मीदवार
यहां अपना दल की अध्यक्ष कृष्णा पटेल खुद चुनाव मैदान में हैं. जबकि अपना दल से अलग हुए गुट के समर्थन से बीजेपी के प्रत्याशी सुरेंद्र नारायण सिंह हैं. वहीं, एसपी और कांग्रेस के गठबंधन के उम्मीदवार विधायक महेंद्र पटेल हैं और बीएसपी ने यहां से प्रमोद सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है.
रोहनिया की राजनीति
2012 में यहां से अपना दल की अनुप्रिया पटेल जीती थीं. 2014 में उनके मिर्ज़ापुर से सांसद बनने के बाद सीट खाली हो गई. उपचुनाव हुए तो इस सीट पर एसपी के महेंद्र पटेल का कब्जा हो गया. इसी के बाद अपना दल में फूट पड़ी और कृष्णा पटेल की बेटी अनुप्रिया ने नया गुट बना लिया और बीजेपी से गठबंधन करके केंद्र सरकार में मंत्री भी बन गईं.
2012 में बीजेपी ने वाराणसी की तीन सीट जीती थीं
यूपी की वाराणसी में आठ विधानसभा सीटों पर 8 मार्च को मतदान होना है. ये सीटें सेवापुरी, शिवपुरी, अजगरा, पिंडरा, शहर उत्तरी, शहर दक्षिणी, कैंट और रोहनिया हैं. 2012 के चुनाव में बीजेपी को वाराणसी की तीन सीटों पर जीत मिली थी. उत्तर प्रदेश का वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है. आखिरी चरण में पूर्वांचल की 40 सीटों पर 8 मार्च को मतदान होगा.
यह भी पढ़ें-
यूपी चुनाव: वाराणसी में सपा-कांग्रेस की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द, अखिलेश के पास वक्त नहीं
यूपी: आज खत्म होगा चुनाव प्रचार, वाराणसी में मोदी का मेगा शो, सुबह 10.30 बजे जाएंगे गढ़वा आश्रम
वाराणसी: गढ़वा घाट आश्रम जाएंगे मोदी, आश्रम के अनुयायियों में यादवों की बड़ी तादाद
यूपी: रेप का आरोपी मंत्री प्रजापति अब तक फरार, गिरफ्तारी पर रोक की अर्जी पर SC में सुनवाई आज