उमा भारती का डिंपल यादव पर निशाना, बोलीं- ‘बरसात के मेढक की तरह टर्र टर्र करके चले जाएंगे’
लखनऊ: उत्तर प्रदेश चुनाव मे चौथे दौर की 53 सीटों के लिए प्रचार थम गया है. मतदान कल होगा. चुनाव प्रचार में अब नेता आपा खोने लगे हैं. केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने प्रियंका गांधी और डिंपल यादव पर हमला किया है. उमा भारती ने उन्हें बरसाती मेढक बताया तो डिंपल ने भी उन्हें जवाब दिया है.
अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव इस चुनाव में समाजवादी पार्टी की स्टार प्रचारक हैं और वो जहां जा रही हैं, वहां उनका सितारों की तरह स्वागत हो रहा है, लेकिन डिंपल यादव का ये जलवा केंद्रीय मंत्री उमा भारती को रास नहीं आ रहा है.
उमा भारती नेकहा, ‘’डिंपल बड़ी नाजुक सी बोलती फिर रही हैं. दो दिन काम करेंगी तो पूरी नजाकत धरी रह जाएगी. चुनाव के समय इंदिरा गांधी के परिवार के लोग आ जाते हैं. बरसात के मेढक की तरह टर्र टर्र करके चले जाएंगे.’’
डिंपल यादव और प्रियंका गांधी पर तंज कसने के बाद उमा भारती ने अखिलेश यादव को घेरा और पूछा कि उन्होंने अमेठी में रेप के आरोपी एसपी उम्मीदवार गायत्री प्रजापति के लिए वोट क्यों मांगे ?
उमा भारती के इन हमलों की खबर एबीपी संवाददाता ज्योति तनेजा भसीन ने चुनाव प्रचार में जुटी डिंपल यादव को दी तो डिंपल ने पलटवार करने में जरा भी देर नहीं की. डिंपल यादव ने कहा, ‘’वो हम लोगों का नाम लेकर टीवी में दिखना चाहती हैं.’’
यह भी पढ़ें-
मोदी के ‘कब्रिस्तान’ वाले बयान पर बोलीं मायावती, ‘जहां BJP की सरकार वहां कितने श्मशान बनवाए’
BSP नेता मुख्तार अंसारी की परोल के लिए कोर्ट में पैरवी कर रहे हैं सिब्बल और सलमान खुर्शीद
गाजियाबाद फर्जी एनकाउंटर: सज़ा का एलान आज, 4 युवकों की हत्या के दोषी ठहराए गए हैं पुलिसवाले