यूपी में चुनाव के बीच सांप्रदायिक तनाव, लखीमपुर खीरी में हिंसा के बाद कर्फ्यू, फिलहाल काबू में हालात
लखीमपुर खीरी: यूपी में अभी चुनाव चल ही रहे हैं. कल छठे दौर का चुनाव होना है, इस बीच लखीमपुर खीरी में दो समुदाय के लोगों के बीच तनाव के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया है.
लखनऊ से करीब सवा सौ किलोमीटर दूर लखीमपुर खीरी में ये बवाल वाट्सैप पर एक वीडियो को लेकर मचा है. आरोप है कि वीडियो में एक धर्म विशेष को लेकर आपत्तिजनक बातें कही गई.
पता ये चला है कि वीडियो बारहवीं के एक छात्र ने बनाया था, जिसे पहले ही स्कूल से निकाल दिया गया था. लेकिन वीडियो को लेकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. गुरुवार की शाम हालात बिगड़ गए. गोली चल गई जिसमें दो युवक जख्मी हो गए. इसके बाद पूरे शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया है.
जिस अस्पताल में जख्मी लोगों का इलाज चल रहा है, उस अस्पताल के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल में भीड़ ने आग लगा दी. लोग आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
शहर में तनाव को देखते हुए आज स्कूल भी बंद कर दिए गए हैं, हालांकि रात में हिंसा की कोई खबर नहीं आई. लखीमपुर खीरी में आज जो हालात बने हैं, उससे सवाल ये उठ रहा है कि क्या चुनाव के मैदान में ध्रुवीकरण की जो राजनीति हो रही है उसका असर जमीन पर दिख रहा है ?