नई दिल्ली/लखनऊ : पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों की तारीख का ऐलान आज हो रहा है. ऐसे में यूपी के चुनाव पर सबकी नजर है. यूपी आने वाले समय की राजनीति की दिशा बदलने की ताकत रखती है. नतीजे क्या होंगे यह तो परिणाम घोषित होने पर पता चलेगा. लेकिन, आपको बताते हैं कि मौजूदा समय में यूपी विधानसभा की स्थिति क्या है
यूपी में कुल सीटें : 403, राजनीतिक दलों के हिसाब से स्थिति
- समाजवादी पार्टी (सत्ता में) : 229
- बहुजन समाज पार्टी : 80
- भारतीय जनता पार्टी : 41
- कांग्रेस : 28
- राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) : 08
- पीस पार्टी : 04
- कौमी एकता दल : 02
- नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी : 01
- अपना दल : 01
- इत्तेहाद ए मिल्लत कौंसिल : 01
- निर्दलीय : 06
- नामित सदस्य/नाम-निर्देशित : 01
- रिक्त सीटें : 02
मुख्यमंत्री : अखिलेश सिंह यादव
विधानसभा अध्यक्ष : माता प्रसाद पांडेय
नेता प्रतिपक्ष : ज्ञानचरन दिनकर
यूपी विधानसभा का कार्यकाल : 27 मई, 2017 को समाप्त होगा