लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव के पांचवे चरण का चुनाव 27 फरवरी को होना है. ऐेसे में आज पांचवे चरण के लिए चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. जिसे लेकर यूपी में आज सियासी पारा गरमाया रहेगा और कई दिग्गज नेता धुंआधार रैलियां करने वाले हैं. बसपा सुप्रीमो मायावती, सीएम अखिलेश यादव, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, सपा सांसद डिंपल यादव, केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, केन्द्रीय गृहमंत्री और बीजेपी नेता राजनाथ सिंह और  केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी आज लोगों रैलियों को संबोधित करेंगे.


बसपा सुप्रीमों मायावती करेंगी  दो रैलियों को संबोधित 

बसपा प्रमुख मायावती आज यूपी में चुनावी अभियान के तहत देवरिया और महाराजगंज जिलों में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगी. मायावती की पहली जनसभा दोपहर 1 बजे देवरिया ज़िला में गांव सोन्दा और चकरामचन्द्र में सब्जी मण्डी देवरिया के सामने खाली मैदान में होगी. जबकि दूसरी चुनावी जनसभा दोपहर 3 बजे महाराजगंज जिले के आई.टी.आई कालेज धनेवा धनेई के पीछे खाली मैदान में होगी.

सीएम अखिलेश यादव की सात जनसभाएं-

यूपी के सीएम अखिलेश यादव आज सिद्धार्थनगर में 3, बस्ती में 2 और संतकबीरनगर में 2 जनसभाएं करेंगे. सीएम अखिलेश यादव दोपहर 12 बजे इटावा, दोपहर 12.45 बजे पर लोहरैली, दोपहर 1.50 बजे संतकबीर नगर, 2.50 बजे बकौली गांव, 3.50 बजे बस्ती के राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में और शाम 4.45 बजे बस्ती के ही गायघाट इंटर कॉलेज मैदान में रैलियों को संबोधित करेंगे.

कांग्रेस उपाध्यक्ष  राहुल गांधी की तीन जनसभाएं-

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज यूपी चुनाव को लेकर तीन जनसभाएं करेंगे. वह बहराइच, गोण्डा और सुल्तानपुर में एक-एक जनसभा करेंगे. राहुल दोपहर 12.30 बजे बहराइच, दोपहर 2 बजे गोण्डा जिला और दोपहर 3.30 बजे नेशनल इंटर कॉलेज सुल्तानपुर जिले में जनसभा को संबोधित करेंगे.  

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की 4 रैलियां

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज चार जनसभाओं को संबोधित करेंगे. वह अम्बेडकरनगर, कुशीनगर और देवरिया जिले में लोगों को संबोधित करेंगे. अमित शाह आज सुबह 11.30 बजे अम्बेडकरनगर जिला, दोपहर 12.50 बजे कुशीनगर जिला, दोपहर 2 बजे कुशीनगर जिले के  राजा साहब हाता मैदान और दोपहर 3 बजे देवरिया जिले में रैलियों को संबोधित करेंगे.

गोंडा में डिम्पल यादव की दो जनसभा

सपा सांसद और सीएम अखिलेश यादव की पत्नी डिम्पल यादव आज यूपी के गोंडा जिले में दो जनसभाएं करेंगी. उनकी पहली सभा मेहनौन विधानसभा में सुबह 11:40 बजे होगी. जबकि दूसरी रैली मनकापुर विधानसभा क्षेत्र के वजीरगंज में दोपहर 12.40 बजे होगी.

इलाहाबाद में 20 तारीख को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के हंगामे से परेशान डिंपल यादव ने अखिलेश यादव से शिकायत करने की बात कही थी. जिसको लेकर स्मृति ईरानी ने इसे कानून व्यवस्था से जोड़कर जोरदार हमला किया था. लेकिन शुक्रवार को जब इस पर सीएम अखिलेश से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि डिंपल ही जवाब देंगी. आज गोंडा में डिंपल की जनसभा में उनके जवाब का इंतज़ार होगा.

  केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज अमेठी में करेंगी रैली 

केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज अमेठी का दौरा करेंगी. वह अमेठी, जगदीशपुर और तिलोई में जनसभा को करेंगी. उनकी पहली सभा दोपहर 12.10 बजे से होगी. अमेठी विधानसभा पुरे सूखा में बीजेपी प्रत्याशी गरिमा सिंह, जगदीशपुर विधानसभा के पालपुर में बीजेपी प्रत्याशी सुरेश पासी, तिलोई विधानसभा के रामलीला मैदान में बीजेपी प्रत्याशी मयंकेश्वर शरण सिंह के पक्ष में सभा करेंगी. 

केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह आज चार जनसभाएं करेंगे

केन्द्रीय गृहमंत्री और बीजेपी नेता राजनाथ सिंह आज चार जनसभाएं करेंगे. वह दोपहर 12.30 बजे गोशाहोगंज, दोपहर 1.30 बजे उतरौला, दोपहर 2.30 बजे पयागपुर और दोपहर 3.30 बजे महासी में लोगों को संबोधित करेंगे.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी करेंगे तीन जनसभाएं

केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी आज यूपी चुनाव को लेकर तीन जनसभाएं करेंगे. गडकरी दोपहर 12 बजे देवरिया, दोपहर 1.25 बजे आजमगढ़ और दोपहर 2.40 बजे बलिया जिले में रैलियों को संबोधित करेंगे और बीजेपी के पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे.