लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी को 24 घंटे बिजली मुहैया कराने का वादा किया है. लेकिन, उऩके इस वादे की राह में सबसे बड़ा रोड़ा बिजली चोरी है. आपको जानकर हैरानी होगी कि यूपी में करीब 31 फीसदी बिजली चोरी हो जाती है. मुलायम सिंह के जिले इटावा और खुद मुख्यमंत्री योगी के जिले गोरखपुर में करीब 80 फीसदी तक बिजली चोरी हो जाती है. अब इनपर शिकंजा कसने की तैयारी की जा रही है.
यह भी पढ़ें : यूपी इंटरमीडिएट परीक्षा : बॉयोलॉजी का पेपर लीक, शिक्षकों के खिलाफ केस दर्ज
बीजली चोरी की समस्या सीएम योगी आदित्यनाथ का सिरदर्द बनने वाली है
बीजली चोरी की समस्या सीएम योगी आदित्यनाथ का सिरदर्द बनने वाली है. चुनावों के दौरान तो बिजली के तार और तारों में बिजली मुद्दा बने थे. लेकिन, असली यूपी का बड़ा मर्ज बिजली चोरी है. यूपी पॉवर कॉरपोरेशन लिमिटेड की एक रिपोर्ट में बिजली के नुकसान का खुलासा किया गया है. चुनावों से पहले के आंकड़ों पर तैयार रिपोर्ट में सामने आया कि सबसे बड़े बिजली चोर जिले निम्न हैं...
1. इटावा जो मुलायम सिंह यादव का गढ़ है
2. कन्नौज जहां से डिंपल यादव सांसद हैं
3. गोरखपुर जहां से योगी आदित्यनाथ सांसद चुने जाते रहे हैं
यह भी पढ़ें : आजम खान पर करोड़ों के 'घोटाले' का आरोप, पूर्व मंत्री ने दी है सफाई
करीब 6500 करोड़ रुपये का नुकसान होता है
रिपोर्ट के मुताबिक यूपी में करीब 31 फीसदी बिजली चोरी हो जाती है. इससे 1600 करोड़ यूनिट बिजली चोरी हो जाती है जिसकी कीमत है करीब 6500 करोड़ रुपये है. दावा ये किया जा रहा है कि एक बार सारे बिजली तार अंडर ग्राउंड हो जाएं तो बिजली चोरी रुक जाएगी. लेकिन, अब असलियत तो समय के साथ ही सामने आएगी.