गोरखपुरः गोरखपुर में शादी समारोह के पहले तिलक के रंग में उस समय भंग पड़ गया जब गणेश पूजन के दौरान हाथी बिदक गया और उसनेजमकर तांडव मचाया. बिदके हाथी ने छह लोगों को घायल कर दिया. तीन घंटे की मशक्‍कत के बाद साथी हाथी की मदद से उसे काबू में किया जा सका. इस दौरान उसने कई गुमटियों और बड़े वाहनों को पलट दिया. रास्‍ते में जितने भी पेड़ दिखे उसे उखाड़कर फेंक दिया. इस दौरान कौड़ीराम-गोला मार्ग पर आवागमन ठप रहा.


गोरखपुर के बांसगांव इलाके के तीयर गांव निवासी अमन यादव की शादी महावीर छपरा में होनी थी. रविवार को लड़की पक्ष के लोग तिलक लेकर अमन यादव के घर आए थे. देर शाम तिलक समारोह में गणेश पूजन का कार्यक्रम चल रहा था. तिलक समारोह में दस घोड़े, दो हाथी और एक ऊंट मंगाया गया था. अमन ने खुद भी घोड़ा पाल रखा है. रात आठ बजे के करीब गणेश पूजन के दौरान तिलक लगाते समय एक हाथी बिदक गया. उसने बगल में खड़े घोड़े को सूंड़ में उठाकर दूर फेंक दिया.


हाथी के बौराने के बाद तिलक समारोह में भगदड़ मच गई. बाकी घुड़सवार भी कूदकर अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे. इस दौरान दोनों महावत हाथी को काबू में करने की कोशिश करते रहे. लेकिन हाथी काबू में नहीं आया. बिदके हाथी ने दीवार में दबाकर और धक्‍का देकर आधा दर्जन लोगों को घायल कर दिया. उसने कई छोटे-बड़े पेड़ उखाड़ दिए. सूचना पाकर बांसगांव पुलिस और पीआरवी टीम भी मौके पर पहुंच गई.


हाथी बिदकने के कारण तिलक समारोह में आए लोग बगैर खाए-पिए वहां से सुरक्षित घरों को लौट गए. हाथी के रास्‍ते में जो कुछ भी आया उसने उसे तहस-नहस कर दिया. इस दौरान कौड़ीराम-गोला मार्ग पर तीन घंटे तक आवागमन ठप हो गया. इस दौरान महावत की सूझबूझ और कार्यक्रम में आए दूसरे हाथी की मदद से बौराए हाथी को काबू में किया गया था. बिदका हाथी जब गुमटियां पलटने के साथ पेड़ उखाड़ रहा था, तब दूसरा हाथी शांत था.


जैसे ही बिदका हाथी भीड़ की ओर बढ़ा उसकी मंशा भांपकर दूसरा हाथी लोगों की ढाल बन गया. उसने बौराए हाथी को रास्‍ता बदलने को मजबूर कर दिया. तीन घंटे की मशक्‍कत और महावतों की सूझबूझ के बाद हाथी को काबू में किया जा सका. इस दौरान हाथी ने दो टिनशेड और एक ट्रैक्‍टर ट्राली को पलट दिया और कई पेड़ उखाड़ दिए. हाथी ने कुछ जगहों पर बिजली के खंभों को भी गिरा दिया.


आजम खान और एसटी हसन को सबक सिखाऊंगीः जया प्रदा



नोएडा: स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का आरोप, गिरफ्तार लोग न्यायिक हिरासत में भेजे गए



यूपी: हज यात्री अपने साथ 54 किलो से ज्यादा सामान नहीं ले जा सकेंगे, ये हैं नए नियम