यूपी: किसानों को कर्जमाफी के नाम पर छला गया, अब अपमान भी किया जा रहा है- प्रियंका गांधी
कांग्रेस की महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा, यूपी की बीजेपी सरकार पर पहले भी निशाना साधती रही हैं. पहले कानून व्यवस्था को लेकर और अब किसान की कर्जमाफी को लेकर उन्होंने योगी सरकार पर सवाल उठाए हैं.
नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक बार फिर प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधा है. प्रियंका ने बुधवार को आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में किसानों को पहले कर्जमाफी के नाम पर छला गया और अब उनका अपमान भी किया जा रहा है.
प्रियंका ने ट्वीट कर लिखा, 'उत्तर प्रदेश भाजपा ने किसान हित की बात केवल विज्ञापन और बिलबोर्ड तक सीमित कर रखी है.किसानों को उनके पैसे का भुगतान नहीं हो रहा. बिजली ढंग से आती नहीं मगर उनके बिजली के बिल बढ़ा दिए गए. कर्जमाफी के नाम पर छला गया. उनका अपमान भी किया जा रहा है.''
प्रियंका ने अपने ट्वीट में एक खबर का भी जिक्र किया है, उसके मुताबिक सहारनपुर जिले में बिजली विभाग और पुलिस के उत्पीड़न से परेशान होकर एक किसान के बेटे नेजहर खाकर कथित रूप से खुदकुशी कर ली थी. इसके विरोध में किसानों ने सड़क जाम कर दी.
इसके पहले प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर कहा कि प्रदेश सरकार का अपराध पर कोई नियंत्रण नहीं है.
प्रियंका ने मंगलवार को ट्वीट किया, "आप उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार के दावों और उनकी हकीकत का मिलान करके देखिए. बीजेपी सरकार हर रोज राज्य को अपराधमुक्त करने का ढोल पीट रही है, जबकि सच्चाई यह है कि 22 दिनों में 12 गोलीकांड, 4 हत्याएं, और महिलाओं पर अत्याचार. प्रदेश सरकार का अपराध पर कोई काबू नहीं है."
इससे कुछ दिन पहले उन्होंने एक ट्वीट के जरिए मैनपुरी के जवाहर नवोदय विद्यालय में घटी घटना पर दुख जताया था. उन्होंने कहा था, "मैनपुरी जवाहर नवोदय विद्यालय की यह घटना बहुत ही दुखद है. हमें युवाओं के प्रति संवेदनशील होना चाहिए. नवोदय विद्यालयों में इस तरह की घटनाएं बढ़ रही हैं. हमें सजग होकर इसका हल निकालना पड़ेगा."
गौरतलब है कि मैनपुरी के जवाहर नवोदय विद्यालय में एक 16 वर्षीय छात्रा ने कुछ दिनों पूर्व फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.
यूपी पुलिस ने #TetrisChallenge में लिया भाग, सोशल मीडिया पर कंफ्यूज हुए लोग
यूपी: साक्षी महाराज का बड़ा बयान, अयोध्या में 6 दिसम्बर से होगा मंदिर निर्माण