लखनऊ: उत्तर प्रदेश की रामपुर लोकसभा सीट से सपा-बसपा गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी आजम खान के बीजेपी प्रत्याशी जयाप्रदा के खिलाफ एक तथाकथित विवादित बयान को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है. इस पर कार्रवाई करते हुए चुनाव आयोग ने उनके तीन दिन तक चुनाव प्रचार करने पर रोक लगा दी है. वहीं बीजेपी ने इस पर कड़ा एतराज जताया है. जया प्रदा को लेकर अमर्यादित टिप्पणी के अलावा आजम खान का एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो अधिकारियों के लिए आपत्तिजनक भाषण दे रहे हैं. इस मामले भी उनपर मामला दर्ज कर लिया गया है. रामपुर के डीएम और जिला चुनाव अधिकारी ने चुनाव आयोग को आज़म खान के दो बयानों पर रिपोर्ट भेज दी है.
रामपुर के जिलाधिकारी आजेन्य कुमार सिंह ने सोमवार को कहा, 'आजम खान के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 509 (किसी स्त्री की मर्यादा का अनादर करने के आशय से कोई अश्लील शब्द कहना या हावभाव प्रकट करना) और कुछ अन्य धाराओं में मामला दर्ज कराया गया है.'
निर्वाचन आयोग ने जयाप्रदा के बारे में रविवार को दिये गये खान के आपत्तिजनक बयान को चुनाव आचार संहिता उल्लंघन माना और कड़ी फटकार लगायी. साथ ही अगले तीन दिन तक प्रचार करने से रोक दिया है. यह दूसरा मौका है जब आजम खान को आयोग द्वारा प्रचार करने से प्रतिबंधित किया गया हो.
वहीं बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने ट्विटर पर कहा, ‘‘ आजम खान का जया प्रदा के खिलाफ दिया गया बेहूदा बयान ना सिर्फ उनका बल्कि देश की करोड़ों मांओं और बहनों का अपमान है. यह देश की महाशक्ति (महिला शक्ति) का तिरस्कार है.’’
साथ ही उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती से सवाल किया कि क्या वह खान के बयान का समर्थन करते हैं?
आरोप है कि सपा नेता और राज्य के पूर्व मंत्री खान ने रविवार को जयाप्रदा के खिलाफ वह ‘अमर्यादित’ बयान दिया.
हालांकि आजम ने एक दिन बाद सफाई देते हुये कहा कि उन्होंने अपने भाषण में किसी का नाम नहीं लिया और अगर किसी का नाम लिया हो तो वह चुनाव नहीं लड़ेंगें.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने खान के बयान की निंदा की और कहा, ‘‘आजम का यह बयान समाजवादी पार्टी की घटिया सोच को दर्शाता है.’’
जयाप्रदा ने कहा, ‘‘वह लक्ष्मण रेखा पार कर गये, अब मेरे लिये कोई (आजम) भाई नहीं है. भाई मान के सब कुछ सहने का काम किया था अब बर्दाश्त खत्म हो गया. जनता जो है वह बतायेगी, लोग महिलाओं को पूजते हैं, यह आदमी क्या कर रहा है? इसको चुनाव लड़ने का अधिकार है. मैं चुनाव आयोग से अपील करती हूं कि इनके चुनाव लड़ने की योग्यता खत्म हो जाए.'
यूपी: बीजेपी ने 7 और उम्मीदवार घोषित किए, गोरखपुर से चुनाव लड़ेंगे रवि किशन
बीजेपी ने जूताकांड से विवादों में आए शरद त्रिपाठी का टिकट कटा
मथुरा वालों, हेमा को बड़ी जीत नहीं मिली तो पानी की टंकी पर चढ़ जाउंगा- धर्मेंद्र
गोरखपुर से टिकट पाने वाले अभिनेता रविकिशन के बारे में जानें कुछ रोचक बातें
पीलीभीत: बीजेपी उम्मीदवार वरुण गांधी का विवादित बयान