मेरठ: मेरठ में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां 5 करोड़ के सोना लूटकांड में लुटेरों ने पुलिस को चकमा देने के लिए फुल प्रूफ योजना तैयार की थी. अपनी पहचान छुपाने के लिए लुटेरों ने मेकअप आर्टिस्ट का सहारा लिया और अपना हुलिया बदल लिया. मगर जीपीएस की तकनीक ने लुटेरों के अरमानों पर पानी फेर दिया.
21 फरवरी को मेरठ के बेगमपुल स्थित मणप्पुरम गोल्डलोन कंपनी के ऑफिस में घुसकर 2 बदमाशों ने 5 करोड़ का सोना लूट लिया था. सीसीटीवी कैमरे में लुटेरों की तस्वीरें पगड़ी बांधे हुए सरदारों की तरह थी और उनकी दाढ़ी-मूछें भी बढ़ी हुई थी. सीसीटीवी फुटेज देखने से ही अंदाजा हो रहा था कि लुटेरों ने अपना गेटअप बदला हुआ है. लूट से पहले हुलिया बदलवाने का आईडिया लुटेरों में शामिल एक होटल मालिक का था.
लूटकांड की दूसरी प्रेसवार्ता करते हुए एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि कंकरखेड़ा के हेमंत कुमार, निवाड़ी गांव के वरुण उर्फ तरुण और हरीनगर कंकर खेड़ा के विशाल कौशिक को गिरफ्तार करके पुलिस ने उनके पास से 2 किलो 893 ग्राम सोना बरामद किया है. अब तक कुल 7 किलो 290 ग्राम सोना बरामद हो चुका है. पुलिस का दावा है कि यह कुल माल का 70 फ़ीसदी हिस्सा है. पुलिस इस मामले में पहले तीन आरोपियों सुशील, भगत सिंह और दीपक कुमार को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है.
एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए बदमाशों में हेमंत कुमार एलब्रिस्ता होटल का मालिक है. लूट की वारदात के दौरान अपनी पहचान छुपाई जा सके, इसलिए हेमंत ने सुशील और उसके साथी वरुण उर्फ तरुण का हुलिया बदलवाया था. हेमंत की सरपरस्ती में लूट की प्लानिंग तैयार की गई. हेमंत ने ब्रह्मपुरी इलाके से एक मेकअप आर्टिस्ट गुरमीत को होटल बुलवाया और गुरमीत ने अपनी फीस लेकर सुशील और वरुण का हुलिया बदल दिया. दोनों के चेहरे पर दाढ़ी-मूंछ लगाई गई और उनके सिर पर पगड़ी भी बांधी गई.
इस वारदात का खुलासा लालकुर्ती थाना पुलिस और एसटीएफ मेरठ ने किया है. एसटीएफ मेरठ सीओ बृजेश कुमार ने बताया कि तीनों बदमाशों को पुलिस कस्टडी में लिया जाएगा और वारदात में इस्तेमाल की गई आर्टिफिशियल दाढ़ी-मूंछ और मेकअप का सामान भी बरामद किया जाएगा. पुलिस ने बताया कि बदमाशों ने इससे पहले 20 फरवरी को भी लूट का प्रयास किया था लेकिन सफल नहीं हो सके.
पुलिस के ट्रैक करने से पहले हो चुका था माल का बंटवारा
बेगमपुल से सोना लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों बदमाश अपनी बाइक छोड़कर ई-रिक्शा से थोड़ी दूर तक गए और फिर अपने साथियों की मदद लेकर दिल्ली रोड स्थित वंडरसिटी तक पहुंचे. वंडर सिटी में आरोपी भगतसिंह के घर में माल का बंटवारा हुआ जिसमें एक हिस्सा साजिशकर्ता होटल मालिक हेमंत को भी दिया गया था. पुलिस ने इस मामले में हेमंत, वरुण उर्फ तरुण और विशाल कौशिक पर 50-50 हजार का इनाम घोषित किया था. लूटे गए सोने के बैग में जीपीएस लगा हुआ था, लेकिन पुलिस और क्राइम ब्रांच के बीच क्रेडिट लेने की होड़ में पुलिस काफी देर बाद जीपीएस ट्रैक कर पाई.