यूपी: मुरादाबाद में भीषण हादसा, पांच लोगों की दर्दनाक मौत- एक की हालत गंभीर
एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली में घुस गई. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है. जबकि ड्राइवर की हालत गंभीर बताई जा रही है.
![यूपी: मुरादाबाद में भीषण हादसा, पांच लोगों की दर्दनाक मौत- एक की हालत गंभीर UP- five dead in a road accitent in Moradabad, car rammed into a trolley parked on side of the road यूपी: मुरादाबाद में भीषण हादसा, पांच लोगों की दर्दनाक मौत- एक की हालत गंभीर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/09/01094305/accident.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में भीषण हादसे ने पांच लोगों को मौत की नींद सुला दिया. ये हादसा चन्दौसी हाईवे पर कुंदरकी कस्बे के पास शनिवार देर रात हुआ जहां एक कार सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्राली में पीछे से घुस गई. इस हादसे में कार सवार दंपती व बेटी समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. गंभीर रूप से घायल ड्राइवर को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. मृतक एक ही परिवार के हैं. घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
मूंढापांडे थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर भीला गांव के रहने वाले मुहम्मद रफी की छोटी बहन की ससुराल कुंदरकी के थाना क्षेत्र के मझोली गांव में है. रफी की बहन मानसिक रूप से बीमार है और दो दिन से लापता है. शनिवार देर रात पता लगने पर रफी परिजनों के साथ बहन के घर जा रहा था. कार में उनका भतीजा गुड्डू (20) पुत्र मोखा, गुड्डू की मां फूलजहां (48), भतीजी फतिमा (4) पुत्री रफी के अलावा परिवार की ही परवीन (38) पत्नी रफी निवासी रामपुर भीला सवार थे. कार को मदनापुर गांव का महबूब (40) पुत्र शरीफ चला रहा था.
Moradabad: 5 of a family dead, driver admitted to hospital in a critical condition,after he rammed the car into a trolley parked on side of the road in Kundarki late last night.The family was going to in-laws of their mentally-challenged daughter who had been missing since 2 days pic.twitter.com/BgrGgaSjaj
— ANI UP (@ANINewsUP) September 1, 2019
कुंदरकी कस्बे के पास हाईवे पर कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी टैक्टर-ट्राली में घुस गई. हादसा इतना जोरदार था कि कार के परखच्चे उड़ गए. हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर भीड़ जमा हो गई. भीड़ में शामिल लोग पुलिस को सूचना देने के साथ ही घायलों को बाहर निकालने में जुट गए.
हादसे में रफी, परवीन, फूलजहां, फतिमा और गुड्डू पांचों की मौत हो गई. ड्राइवर महबूब को गंभीर चोटें आईं हैं, उसे कुंदरकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया. पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)