लखनऊ: तीन तलाक पर भले ही नया कानून बिल पास हो गया हो लेकिन तीन तलाक देने वालों में कोई कानून का खौफ नही हैं. अकेले उत्तर प्रदेश में ही तीन तलाक के चार मामले सामने आए हैं. पहला मामला बाराबंकी, दूसरा कुशीनगर और तीसरा मामला जौनपुर और चौथा मेरठ में सामने आया है. मेरठ में तलाक के दो मामले दर्ज किए गए हैं.


बाराबंकी
यूपी के बाराबंकी में एक गर्भवती महिला को उसके पति ने फोन पर तीन तलाक दे गिया और उसके बाद दूसरी शादी भी कर ली. महिला 8 माह की गर्भवती है,पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत पुलिस से की है. पुलिस ने ये मामला परिवार परामर्श केंद्र को भेजा है. अब देखना हैं क्या परिवार परामर्श केंद्र में महिला को इंसाफ मिलेगा या फिर महिला यूं ही पुलिस के चक्कर काटती रहेगी.


बाराबंकी जिले के कोतवाली फतेहपुर अंतर्गत करंधा गांव की रहने वाली पीड़ित तहसीन बानो ने बताया की उसके पति से मामूली कहासुनी होने के बाद उसे तीन तलाक दे दिया. 3 अगस्त को ही बाराबंकी के थाना जहांगीराबाद की रहने वाली लड़की से अपना निकाह भी कर लिया. पीड़िता का कहना है कि उसका पति द्वारा धमकी दी गयी थी की उसे दूसरी शादी करने से अगर वो रोकेगी तो तलाक दे देगा.


इस मामले पर सीओ सिटी सुशील प्रताप सिंह का कहना है कि मोबाइल फोन पर तलाक देने की जो तहरीर पीड़िता द्वारा दी गयी है, उसकी गम्भीरता से जांच करवाई जा रही हैं फिलहाल मामला पुलिस परिवार परामर्श केंद्र को भेजा गया हैं


कुशीनगर
दूसरा मामला कुशीनगर का है जहां एक शौहर ने अपनी पत्नी को तीन तलाक सिर्फ इसलिए दे दिया क्योंकि उसने अपने शौहर से खर्चा मांग लिया था.सऊदी अरब रह रहे शौहर ने फोन पर ही तीन बार तलाक कहकर तलाक दे दिया. तलाक का नाम सुनते ही महिला के होश उड़ गए. इसके बाद गांव में हुई पंचायत में मामले को सुलझाने के बजाय तलाकशुदा महिला की कीमत डेढ़ लाख रुपए रुपया लगाकर ससुर ने घर से निकाल दिया.


बेटी को तीन तलाक मिलने से पूरा परिवार सदमे में है. परिवार अब यह नहीं समझ पा रहा है की अब उनकी बेटी का क्या होगा. इस उम्र में उसकी शादी कैसे होगी यह सोचकर मां परेशान है तो पिता सदमे में हैं. तीन तलाक कानून बनने के बाद जिले का यह पहला वाकया है. परेशान परिजनों ने नेबुआ नौरंगिया थाने में गुहार लगाई जिसके बाद पुलिस में मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.


जौनपुर
तीसरा मामला जौनपुर में सामने आया है. जहां एक शख्स ने शरीयत का हवाला देते हुए पत्नी को फोन पर तीन तलाक दे दिया. पीड़िता ने मुख्यमंत्री, पुलिस महानिदेशक व पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है. उसने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किए जाने की गुजारिश की है।.


पीड़िता शहजादी उसका निकाह 26 जुलाई 2015 को जफराबाद कस्बे के काजी अहमद नूर निवासी इश्तियाक के साथ हुआ था. शादी के बाद से पीड़िता का शौहर दहेज के लिए प्रताड़ित करता था. दहेज में ससुराल वालों ने बाइक व एक लाख रुपये की मांग की थी. मांग न पूरा होने पर पीड़िता को उसके ससुराल वाले शादी के बाद से ही प्रताड़ित करते थे. पीड़िता के शौहर इश्तियाक का मुंबई में जरी का कारोबार है.


दहेज की मांग पूरी न होने पर 22 दिसंबर 2016 को ससुराल वालों ने उसके जेवर व गहने छीन लेने के बाद पिटाई कर घर से निकाल दिया. इस घटना के बाद पीड़िता ने शौहर व ससुराल वालों के खिलाफ दहेज उत्पीडऩ का मुकदमा दायर किया था साथ ही अपने भरण पोषण का खर्च भी मांगा था. दोनों मुकदमों में अदालत ने शौहर के खिलाफ वारंट जारी कर रखा है. शौहर अदालत के आदेश की अनदेखी करते हुए गुजारा भत्ता की अदायगी नहीं कर रहा है. शाहर का कहना है कि वो उसे चलाक दे चुका है और अब वो उसे न रखेगा और न ही खर्च देगा.


पीड़िता ने बताया कि  मुकदमा मीडिएशन सेंटर में सुलह के लिए भी भेजा गया लेकिन इश्तियाक गुजारा भत्ता देने को राजी नहीं हुआ. इसी बीच एक अगस्त की रात शौहर ने फोन करके कहा कि मुकदमे वापस लो. मैं तुम्हें तीन तलाक दे चुका हूं. इसलिए तुम्हें नहीं रखूंगा और न ही गुजारा भत्ता दूंगा. पीड़िता ने जब अपने शौहर से कहा कि सरकार ने तीन तलाक को कानूनी तौर पर प्रतिबंधित कर दिया है. तीन तलाक देने वालों को सजा मिलेगी तो इश्तियाक ने कहा कि मैं सरकार के कानून को नहीं मानता. शरीयत के हिसाब से चलूंगा. इसी के साथ ही उसने मोबाइल फोन पर ही उसे दोबारा तलाक...तलाक...तलाक बोलकर फोन काट दिया.


मेरठ में तीन तलाक के नए कानून के तहत 2 मामले दर्ज


चौथा मामला मेरठ के जाकिर कॉलोनी का है, जहां दहेज की मांग पूरी ना होने पर सऊदी अरब में बैठे शौहर ने बीवी को तीन तलाक दे दिया. फोन पर मिले तलाक के बाद पीड़िता ने आईजी से मामले की शिकायत की है.


शहर के रहने वाले मौसम के अनुसार उन्होंने अपनी पुत्री नाजरीन की शादी 5 साल पहले जाकिर कॉलोनी निवासी सलमान के साथ की थी. नाजरीन का आरोप है कि शादी के बाद से ही उसकी सास और पति कार और कैश की मांग को लेकर अक्सर उसके साथ मारपीट करते थे. इसी दौरान दंपत्ति के एक बेटा और बेटी भी पैदा हुए, मगर इसके बावजूद ससुराल वालों के जुल्म ओ सितम बंद ना हुए.


नाजरीन ने बताया कि 3 दिन पहले भी उसके पति सलमान और सास ने उसे जमकर पीटा और इसके बाद शादी में जाने का बहाना बनाकर दोनों मां-बेटे घर से निकल गए. इसके बाद जब नाजरीन ने सलमान के मोबाइल पर कॉल की तो वह कभी दुबई तो कभी अमेरिका में होने की बात कहता रहा. पीड़िता का कहना है कि इसी दौरान उसे जानकारी मिली कि सलमान को सऊदी अरब में रहने वाले उसके पिता मंजूर अहमद ने अपने पास बुला लिया है.


पीड़िता का आरोप है कि उसने अपने पति सलमान को कॉल की तो सलमान ने उसके साथ गाली-गलौज करते हुए उसे तीन बार तलाक बोल दिया. घटना से बदहवास पिता-पुत्री ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है जिसके बाद एसएसपी मेरठ ने इस मामले में तीन तलाक़ के नए कानून के तहत मुकदमा दर्ज कराने के आदेश दिए है.इस मामले में एक ऑडियो भी है जिसमे आरोपी पति अपनी पत्नी को तीन तलाक़ बोल रहा है.


तीन तलाक़ का दूसरा मामला मेरठ में थाना जानी क्षेत्र से आया जहां पर बुशरा नाम की एक विवाहिता का आरोप है कि बेटा न होने पर उसके शौहर ने उसे तीन तलाक दे दिया. पीड़ित बुशरा एसएसपी ऑफिस शिकायत लेकर पहुंची थी और न्याय की गुहार लगाई है. जिसके बाद इस मामले में भी एसएसपी ने भी तीन तलाक़ के तहत मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं.


यूपी: कम नहीं हो रही हैं आजम खान की मुश्किलें, एक महीने में दर्ज हुई 27 FIR


उन्नाव कांड: सीबीआई ने तेज की जांच, कुलदीप सेंगर के 17 ठिकानों पर लखनऊ से लेकर उन्नाव तक छापेमारी


यूपी: साध्वी प्राची का दावा- हिंदुस्तान में कुछ बड़ा होने वाला है, 15 अगस्त को कश्मीर में झंडा फहराने की तैयारी