नई दिल्ली: उत्तर भारत इन दिनों भीषण गर्मी के चपेट में है. मानसून की धीमी चाल ने अभी भी रफ्तार नहीं पकड़ी है. गर्मी से परेशान लोग तरह तरह के टोने टोटके अपना रहे हैं.इसी सिलसिले में वाराणसी में अच्छी बारिश के लिए मेंढक की शादी करवाई गई.
लगातार बढ़ते पारे को देखते हुए लोग पारंपरिक प्रथाओं का सहारा ले रहे हैं. इंद्र देव को खुश करने के लिए बकायदे मंत्रोच्चार के साथ मेंढक-मेंढकी की शादी करवाई. शहर के लोग भी इस अनोखी शादी के गवाह बने.
इस शादी का आयोजन करने वालों का कहना है कि यूपी में पड़ रही भीषण गर्मी के कारण लोग त्राहि माम त्राहि माम कर रहे हैं. पारा लगातार नए आंकड़ों को छू रहा है. किसान से लेकर मजदूर और कामगार से लेकर रिक्शा चालक तक गर्मी से बेहाल हैं. गर्मी के कारण ही बच्चे बीमार पड़ रहे हैं. इसलिए हमलोगों ने इस शादी का आयोजन किया है ताकि भगवान प्रसन्न हों और झमाझम बारिश हो.
वहीं मौसम विभाग ने भी वाराणसी में जल्द मानसून के दस्तक देने की बात कही है.
यूपी: दो साल में हर घर तक पाइप लाइन से पहुंचेगा पानी- योगी आदित्यनाथ
यूपी: कांवड़ यात्रा की व्यवस्था के बारे में कुम्भ-2019 से सीख लें सभी अधिकारी- योगी आदित्यनाथ