नोएडा: अपराध और अपराधियों के खिलाफ गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने मोर्चा खोल दिया है. पुलिस ने इसके लिए एक विशेष अभियान चलाया है जिसे ‘ऑपरेशन टारगेट’नाम दिया गया है. इसके तहत पुलिस ने 17 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के मीडिया प्रभारी राकेश भदौरिया ने रविवार को बताया कि फेज-2 थाना पुलिस ने इलाहाबास गांव के पास से कपिल को गिरफ्तार कर उसके पास से 18 पेटी हरियाणा मार्का शराब बरामद किया है. उसका एक साथी कुलदीप फरार है.


उन्होंने बताया कि फेज-2 थाना पुलिस ने ही शाहरुख, मनोज और कुलदीप को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से मोबाइल फोन टावर के चोरी किए गए 15 जीएसएम एंटीना एसआरएन बरामद हुए हैं.


मीडिया प्रभारी ने बताया कि सेक्टर 24 थाना पुलिस ने मोहम्मद अलाउद्दीन को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी के तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं.


उन्होंने बताया कि बादलपुर थाना पुलिस ने सुनील, इमरान और शाहरुख को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 3.7 किलोग्राम गांजा बरामद किया. उन्होंने शराब की तस्करी करने और मिलावटी शराब बेचने के आरोप में सुरेश उर्फ बालकराम और उसकी पत्नी गीता को गिरफ्तार किया है.


प्रभारी ने बताया कि ईकोटेक-3 थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे रिंकू और सुनील को गिरफ्तार किया है.


उन्होंने बताया कि फेज-3 थाना पुलिस ने शराब तस्करी के आरोप में विकास, भारत, पप्पन, संदीप और विशंभर को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 15 पेटी हरियाणा मार्का अंग्रेजी शराब बरामद हुई है.


पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है.


बता दें कि इससे पहले गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा और ग्रेटर नोएडा इलाके में ''ऑपरेशन क्लीन'' के तहत सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने और शराब पीकर गाड़ी चलाने के आरोप में  474 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. हैरान करने वाली बात ये है कि ये लोग तीन घंटे के अंदर पकड़े गए थे.


विधानसभा उपचुनाव: सपा ने घोषित किये आठ और उम्मीदवार, रामपुर से आजम खान की पत्नी को टिकट


यूपी में मुसीबत बनी बारिश: 14 लोगों की मौत, बलिया में पटरी धंसने से यातायात ठप


शिवपाल को समाजवादी पार्टी का ऑफर, पार्टी का विलय कर लें तो उनके खिलाफ दायर अर्जी वापस ले लेंगे