लखनऊ: उच्च शिक्षा में एडमिशन लेने में लड़कियां लड़कों से आगे निकल गई हैं. मानव संसाधन विकास मंत्रालय की तरफ से ऑल इंडिया सर्वे ऑन हायर एजुकेशन (एआईएसएचई) के द्वारा जारी रिपोर्ट ये जानकारी सामने आई है. रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश और कर्नाटक में लड़कों से ज्यादा लड़कियों ने उच्च शिक्षा में दाखिला लिया है. रिपोर्ट के अनुसार, 2018-19 के दौरान उत्तर प्रदेश में उच्च शिक्षा संस्थानों में लड़कों की अपेक्षा 90,000 ज्यादा लड़कियों ने एडमिशन लिया है.


लड़कियों की संख्या लड़कों से 90,000 ज्यादा
मानव विकास मंत्रालय द्वारा जारी आकड़ों के हिसाब से दोनों राज्यों में 18-23 एज ग्रुप में उच्च शिक्षा संस्थानों में एडमिशन लेने वाले लड़कों की संख्या कम रही. रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश की यूनिवर्सिटीज और कॉलेजों में लड़कियों की तुलना में 1 लाख, 61 हजार लड़के ज्यादा थे पर अब ये आकड़े बदल गए हैं. मौजूदा समय में लड़कियों की संख्या लड़कों से 90,000 ज्यादा है. वहीं कर्नाटक में भी लड़कियों की संख्या लड़कों के मुकाबले 1600 ज्यादा है. 2017-18 में जहां लड़कियों के एनरॉलमेंट का आंकड़ा 47.6 फीसदी था, वहीं 2018-19 में यह बढ़कर 48.6 फीसदी हो गया.


साइंस और कॉमर्स से ज्यादा पॉपुलर रहे आर्ट्स, ह्यूमैनिटीज और सोशल साइंस
रिपोर्ट के मुताबिक अंडरग्रैजुएट लेवल पर आर्ट्स, ह्यूमैनिटीज और सोशल साइंस में करीब 35.9 फीसदी एडमिशन हुए. वहीं साइंस और कॉमर्स में क्रमश: 14.1 प्रतिशत एडमिशन लिए गए. सबसे कम एडमिशन इंजीनियरिंग में हुए.


हायर एजुकेशन में दाखिले लेने वाले लोगों की संख्या में भी इजाफा हुआ है. 2017-18 में यह 25.8 था जो 2018-19 में 26.3 हो गया है.


अनुच्छेद 370 पर एक जन संपर्क अभियान करेगी बीजेपी, 24 सितंबर से होगी शुरुआत


यूपी की गर्मी नहीं सह पा रहे कश्मीरी कैदी, की अपने राज्य की जेलों में वापस भेजे जाने की मांग


यूपीः हमीरपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान आज, मैदान में हैं कुल 9 उम्मीदवार