एक्सप्लोरर
Advertisement
यूपी: नाजुक हालात से निपटने के लिए सक्षम और तैयार है सेना: जनरल रावत
जनरल रावत ने सेक्टर-29 स्थित शहीद स्मारक स्थल में श्रद्घांजलि समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि इन दिनों बने नाजुक हालात से निपटने के लिए देश की तीनों सेनाएं पूरी तरह सक्षम और तैयार हैं और सेना किसी भी स्थिति में देश तथा तिरंगे की आन-बान और शान को झुकने नहीं देगी.
नोएडा: थलसेना अध्यक्ष जनरल विपिन रावत ने शनिवार को कहा कि देश में इन दिनों बने नाजुक हालात से निपटने के लिए देश की तीनों सेनाएं पूरी तरह सक्षम और तैयार हैं और सेना किसी भी स्थिति में देश तथा तिरंगे की आन-बान और शान को झुकने नहीं देगी.
जनरल रावत ने सेक्टर-29 स्थित शहीद स्मारक स्थल में श्रद्घांजलि समारोह को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मैं देश की जनता को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि हमारी सेना का मनोबल ऊंचा है और तैयारी पूरी है.’’
उन्होंने कहा कि नोएडा का शहीद स्मारक न सिर्फ नोएडा बल्कि दिल्ली व पूरे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) की शान और गौरव है. इसका जिस तरह से बेहतर रखरखाव किया जा रहा है वह सराहनीय है.
इससे पहले जनरल रावत ने शहीद जवानों को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर जनरल रावत की पत्नी तथा आर्मी वाइव्स वेल्फेयर एसोसिएशन की अध्यक्ष मधुलिका रावत भी मौजूद थीं.
श्रद्धांजलि देने के उपरांत थलसेना अध्यक्ष ने शहीदों के 38 परिवारों से मुलाकात की और वार्षिक समारोह के सोविनियर 2019 का विमोचन भी किया.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
इंडिया
Advertisement
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion