सुल्तानपुर: सुल्तानपुर की सांसद मेनका गांधी ने बुधवार को कहा कि जो सरकारी डॉक्टर निजी अस्पताल चला रहे हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मेनका ने जिला अस्पताल में डिजिटल एक्स-रे यूनिट की शुरूआत करते हुए कहा, "जिला अस्पताल में डॉक्टर समय आएं और गरीबों का इलाज करें. जो सरकारी डॉक्टर निजी अस्पतालों का संचलान कर रहे हैं, उनके खिलाफ कड़ी कर्रवाई होगी."
मेनका गांधी ने रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नम्बर चार, एस्केलेटर और लिफ्ट का लोकार्पण किया. स्टेशन पर पानी की समस्या पर उन्होंने डीआरएम से बात कर एक सप्ताह में सुविधाओं को दुरुस्त करने का निर्देश दिया.
इसके पहले अपने तीन दिवसीय दौरे के अंतिम दिन सांसद ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी सी़ इन्दुमती के साथ बैंकर्स मीटिंग की. उन्होंने कहा कि बेरोजगारी समाप्त करने में बैंकों की महत्वपूर्ण भूमिका होनी चाहिए.उन्होंने तीन माह में 10 हजार लाभार्थियों को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत ऋण देने का लक्ष्य निर्धारित किया. उन्होंने कहा कि इस योजना में हीलाहवाली करने के बजाए बैंक अधिक से अधिक लक्ष्य पूरा करने पर ध्यान केंद्रित करें.
इस दौरान मेनका ने जिले की कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाने, राजस्व सहित सभी शिकायती पत्रों का एक सप्ताह के अंदर निस्तारण करने की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा.
बता दें कि, 2014 के चुनाव में पीलीभीत से बतौर सांसद निर्वाचित हुईं मेनका गांधी ने इस बार सुल्तानपुर सीट से जीत हासिल की है. वह आठवीं बार संसद पहुंची हैं.सुलतानपुर लोकसभा सीट पर इस बार कांटे की टक्कर देखने को मिली. बीजेपी प्रत्याशी मेनका गांधी ने गठबंधन प्रत्याशी चंद्रभद्र सिर्फ उर्फ सोनू सिंह को 14,526 वोटों के अंतर से हरा दिया. कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. संजय सिंह को सिर्फ 41,681 वोट मिले.