लखनऊ: एनसीआरबी के आंकड़ों में अपराध में अव्वल नंबर आने पर उत्तर प्रदेश सरकार ने अब सफाई दी है. उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि एनसीआरबी के आंकड़ों को लेकर कहा कि जनता के बीच आंकड़ो को तोड़ मरोड़ कर पेश किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिस राज्य की आबादी ज्यादा होती है वहां अपराध भी ज्यादा होते हैं.


प्रियंका गांधी और अखिलेश यादव के हमलों का जवाब देते हुए यूपी सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि इन लोगों ने आंकड़ों का अध्ययन किए बिना राजनीतिक रोटियां सेंकने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि एनसीारबी के आंकड़ों को समझने के लिए जमसंख्या के आधार पर अनुपात निकाला जाना चाहिए.


सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा, ''जिन प्रदेशों की जनसंख्या ज्यादा होती है वहां पर अपराध ज्यादा घटित होते हैं और रजिस्टर भी ज्यादा होते हैं. एनसीआरबी के मुताबिक क्राइम रेट को प्रतिएक लाख जनसंख्या के सापेक्ष अपराधों की संख्या के रूप में परिभाषित क्राइम रेट एक सार्वभोमिक वास्तवित संकेतक है. यह राज्य के आकार और जनसंख्या में वृद्धि के प्रभाव को संतुलित करता है, इसका मतलब है कि जिस प्रदेश में जनसंख्या ज्यादा होगी वहां अपराध भी ज्यादा होंगे.''


महिला अपराधों को लेकर आए आंकड़े पर सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि योगी सरकार में महिलाओं की स्थिति पहले से बहुत मजबूत हुई है. प्रदेश में महिलाएं पहले के मुकाबले खुद अब ज्यादा सुरक्षित महसूस करती हैं.


NCRB डाटा: अखिलेश यादव का योगी सरकार पर हमला, कहा- रिपोर्ट बीजेपी के झूठे दावों का सच


एनसीआरबी के आंकड़ों पर अखिलेश यादव ने क्या कहा?
आंकड़ों के सामने आने के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला है. अखिलेश यादव ने कहा कि रिपोर्ट बीजेपी सरकार के महिलाओं के प्रति दिखावटी सरोकार की कलई खोल रही है. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, ''राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो की नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार यूपी में महिलाओं के प्रति अपराध के मामले देश भर में सबसे ज्यादा हैं और तेजी से निरंतर बढ़ भी रहे हैं. ये रिपोर्ट वर्तमान भाजपा सरकार के झूठे दावों का सच और महिलाओं के प्रति दिखावटी सरोकार की कलई भी खोल रही है.''


प्रियंका गांधी ने भी योगी सरकार पर किया हमला
कांग्रेस की महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर यूपी की बीजेपी सरकार पर लगातार निशाना साध रही हैं. एनसीआरबी के आंकड़े सामने आने के बाद प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, ''पूरे देश में महिलाओं पर सर्वाधिक अपराध UP में हो रहे हैं. एक साल में 56,000 से ज़्यादा और इसमें वो घटनाएँ शामिल भी नहीं है जिनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई. क्या ये आँकड़ा इतना भी गंभीर नहीं कि मुख्यमंत्री जी इसका संज्ञान लेते? ‘बेटी बचाओ अभियान’ के कार्यक्रमों को लेकर प्रदेश भर में घूमते हुए उन्हें शर्म आनी चाहिए.''


2017 में भारत में हुईं 28 हजार लोगों की हत्याएं, योगी का राज्य नंबर 1, पढ़ें- NCRB रिपोर्ट की बड़ी बातें


क्या कहता है एनसीआरबी का आंकड़ा?
राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) ने अपने आंकड़े जारी कर दिए हैं. एनसीआरबी की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2017 में भारत में करीब 28 हजार लोगों की हत्याएं हुई हैं. आंकड़े के मुताबिक, हत्या, बलात्कार, दहेज हत्या और अपहरण जैसे मामलों में उत्तर प्रदेश नंबर वन है. यूपी में मार्च 2017 से योगी आदित्यनाथ की सरकार है. इतना ही नहीं एनसीआरबी की रिपोर्ट में सामने आया है कि देश में महिलाओं के खिलाफ अपराध में भी बढ़ोत्तरी हुई है.


आंकड़ों के मुताबिक देश भर में साल 2017 में महिलाओं के खिलाफ अपराध के 3 लाख 59 हजार 849 मामले दर्ज किए गए. लगातार तीन साल में बढोत्तरी हुई है. 2015 में महिलाओं के खिलाफ अपराध के 3 लाख 29 हजार 243 मामले दर्ज किए गए थे और 2016 में ये आंकड़ा 3 लाख 38 हजार 954 था. महिलाओं के खिलाफ अपराध के दर्ज मामलों में हत्या, बलात्कार, दहेज हत्या, आत्महत्या के लिए उकसाना, एसिड हमले, महिलाओं के खिलाफ क्रूरता और अपहरण शामिल हैं.