अतीक समेत प्रयागराज के चार क्रिमिनल्स पर शिकंजा कसने की तैयारी में है यूपी सरकार, जानें- क्यों उठे सवाल
उत्तर प्रदेश पुलिस एक्शन में है और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है. प्रयागराज के जिन चार क्रिमिनल्स पर शिकंजा कसने की तैयारी है, उनमें पूर्व सांसद अतीक अहमद, बीएसपी के पार्षद बच्चा पासी, समाजवादी पार्टी से ब्लॉक प्रमुख रह चुके दिलीप मिश्रा और बीएसपी से जुड़े राजेश यादव का नाम शामिल हैं.
प्रयागराज: कानपुर में 8 पुलिसकर्मियों की शहादत के बाद यूपी सरकार ने सूबे में माफिया किस्म के जिन 33 बड़े अपराधियों की लिस्ट तैयार की है, उसमें अकेले प्रयागराज के 4 क्रिमिनल शामिल हैं. प्रयागराज के चार क्रिमिनल्स में पूर्व सांसद अतीक अहमद का भी नाम है. इसके अलावा बाकी तीन अपराधी भी अलग-अलग पार्टियों से जुड़े हुए हैं और अपने दलों में रसूखदार नेताओं में गिने जाते हैं.
प्रयागराज के जिन चार क्रिमिनल्स पर शिकंजा कसने की तैयारी हैं, उनमे पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद, बीएसपी के पार्षद बच्चा पासी, समाजवादी पार्टी से ब्लॉक प्रमुख रह चुके दिलीप मिश्रा और बीएसपी से जुड़े छोटा राजन गिरोह का सदस्य राजेश यादव हैं. इनमें से अतीक अहमद गुजरात की अहमदाबाद जेल और दिलीप मिश्रा प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल में बंद हैं. बच्चा पासी अपने घर पर रह रहा है, जबकि राजेश यादव फरार चल रहा है. ये चारों हिस्ट्रीशीटर हैं. सभी के खिलाफ दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं.
सरकार की मंशा के मुताबिक प्रयागराज पुलिस अब इन सभी पर शिकंजा कसने की तैयारी में है. पुलिस की कोशिश है कि राजेश यादव और बच्चा पासी को पुराने मुकदमों में गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए. प्रयागराज रेंज के आईजी केपी सिंह के मुताबिक इन सभी पर कई तरीके से शिकंजा कसने की तैयारी की गई है. पहले चारों माफिया क्रिमिनल्स को जेल भेजा जाए, इनके साथ ही इनके गिरोह के बाकी सदस्यों को भी जेल भेजा जाए. माफियाओं और उनके गिरोह के मददगारों पर भी शिकंजा कसा जाए. माफियाओं और उनके गिरोह के सदस्यों को आसानी से जेल से बाहर न आने दिया जाए. जो लोग जमानत पर जेल से बाहर हैं, उनकी जमानत निरस्त कराई जाए, ताकि वह सलाखों के पीछे जा सकें.
इसके साथ ही सबसे प्रमुख फोकस इस बात पर होगा कि आर्थिक तौर पर इनकी कमर तोड़ी जाए. इनकी अवैध संपत्तियों को गिराने और जब्त कराने की कार्रवाई की जाएगी. जरूरी होने पर कुछ मामले ईडी को भी ट्रांसफर किए जाएंगे. प्रयागराज रेंज में प्रयागराज जिले के साथ ही प्रतापगढ़ जिले का मुलायम यादव भी शामिल हैं. इस लिस्ट में कौशाम्बी और फतेहपुर का कोई क्रिमिनल शामिल नहीं है. हालांकि, लिस्ट अभी आधिकारिक तौर पर जारी नहीं की गई है. लिस्ट में प्रतापगढ़ जिले में दबंग और आपराधिक छवि के एक राजनेता का नाम नहीं होने पर सवाल उठ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: