यूपी: क़ानून व्यवस्था के लिए गवर्नर राम नाइक ने योगी सरकार को दिए अस्सी फीसदी नंबर
गवर्नर राम नाइक ने क़ानून व्यवस्था सुधारने के सवाल पर योगी सरकार को सौ में अस्सी नंबर दिए हैं तो साथ ही यह भी कहा है कि जो बीस नंबर कम हैं, उसे पाने के लिए भी खुद सीएम योगी लगातार प्रयासरत हैं.
![यूपी: क़ानून व्यवस्था के लिए गवर्नर राम नाइक ने योगी सरकार को दिए अस्सी फीसदी नंबर UP- Governor Ram Naik has given eighty percent number to the Yogi Government for law and order यूपी: क़ानून व्यवस्था के लिए गवर्नर राम नाइक ने योगी सरकार को दिए अस्सी फीसदी नंबर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/05/17114134/yogi-adityanath-GettyImages-902209354.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
प्रयागराज: यूपी की क़ानून व्यवस्था को लेकर लगातार विपक्ष के निशाने पर रहने वाली सूबे की योगी सरकार को गवर्नर राम नाइक का साथ मिला है. गवर्नर राम नाइक ने क़ानून व्यवस्था के मुद्दे पर न सिर्फ योगी सरकार को क्लीन चिट दी है, बल्कि खुलकर उसका बचाव भी किया है. उन्होंने साफ़ तौर पर कहा है कि पिछली सरकार के मुकाबले योगी राज में अपराध काफी कम हुए हैं.
गवर्नर ने कहा कि संगठित व सुनियोजित अपराध न के बराबर हो रहे हैं, वहीं निजी रंजिश या महत्वाकांक्षा के चलते होने वाले हत्या व रेप जैसे अपराधों में भी कमी आई है. गवर्नर राम नाइक ने क़ानून व्यवस्था सुधारने के सवाल पर योगी सरकार को सौ में अस्सी नंबर दिए हैं तो साथ ही यह भी कहा है कि जो बीस नंबर कम हैं, उसे पाने के लिए भी खुद सीएम योगी लगातार प्रयासरत हैं.
प्रयागराज में मीडिया से बात करते हुए गवर्नर राम नाइक ने कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उन पर योगी सरकार को बचाने व नसीहत न देने का जो आरोप लगाया है, उस पर वह कोई टिप्पणी नहीं करेंगे. उन्हें जो ठीक लगता है, वह कर देते हैं और इस बात की कतई परवाह नहीं करते कि कौन क्या सोचता और क्या कहता है. उनके मुताबिक़ वे अखिलेश और योगी राज में हुए अपराधों के आंकड़ों की तुलना नहीं करते, क्योंकि दोनों सरकारों में होने वाले अपराधों में बड़ा फर्क है.
गवर्नर राम नाइक ने यह बातें प्रयागराज में उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र में सूर्य नमस्कार पर आधारित कलाकृति के अनावरण के बाद मीडिया से बात करते हुए कही. इस मौके पर उन्होंने योग के फायदे बताए और कहा कि योग से मिली इच्छा शक्ति की वजह से ही उन्होंने खुद कैंसर जैसी बीमारी पर जीत हासिल की है.
यूपी: दैवीय आपदा में 17 लोगों की मौत, योगी ने किया मदद का ऐलान
यूपी: आजम खान ने हिन्दुस्तान को बताया बेहतरीन इंसान, कहा- इसे बेहतरीन बने रहना चाहिए
यूपी: बहुत दिनों तक नहीं चलती है 'मायावती की दोस्ती'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)