लखनऊ: उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने शनिवार को 70वें गणतंत्र दिवस को राज्य के लिए खास करार दिया, क्योंकि इस साल प्रयागराज में कुंभ मेला चल रहा है और इस साल अप्रैल-मई में लोकसभा चुनाव का 'महाकुंभ' भी होने जा रहा है. नाईक ने राजभवन में राष्ट्रध्वज फहराया, जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने पांच कालीदास मार्ग आवास पर घने बादलों के नीचे उत्सव की अगुवाई की.


मुख्य समारोह विधानसभा मार्ग पर हुआ, जहां औपचारिक परेड आयोजित की गई थी. औपचारिक परेड का नेतृत्व 16 जाट रेजिमेंट के लेफ्टिनेंट कर्नल राक्यांश यदुवंशी ने किया, जहां नाईक ने सलामी ली. इस दौरान आदित्यनाथ, कई कैबिनेट मंत्री, नौकरशाह और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.


इस मौके पर विभिन्न सरकारी विभागों व स्कूलों द्वारा कई झांकियां निकाली गईं. नाईक ने कहा कि इस साल का गणतंत्र दिवस विशेष है, क्योंकि इस बार दो बड़ी चीजें हो रही हैं. पहली प्रयागराज में कुंभ और दूसरा आगामी लोकसभा चुनाव.


उन्होंने लोगों से अपने मताधिकार का इस्तेमाल और चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा लेने का आग्रह किया. उन्होंने कहा, "मतदान एक महत्वपूर्ण कर्तव्य है और सभी को इसे पूरा करना चाहिए."


आदित्यनाथ ने कहा कि गणतंत्र दिवस लोगों के लिए एक मौका है कि वह स्वतंत्रता सेनानियों के सपने और महान आदर्शो के लिए खुद को फिर से प्रतिबद्ध करें.


वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रमोद तिवारी ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (यूपीसीसी) के मॉल एवेन्यू कार्यालय पर राष्ट्रध्वज फहराया. कानपुर, आगरा, वाराणसी, प्रयागराज सहित जिलों, शहरों, कस्बों में भी धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया.