आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस सिलसिले में 14 सितंबर 2017 को एक उच्चस्तरीय समिति गठित की गई थी जिसने मुगलसराय तहसील का नाम दीनदयाल नगर किए जाने की सिफारिश की थी.
इस बारे में वित्त एवं न्याय विभाग से अनापत्ति मिलने के बाद मंत्रिपरिषद ने मुगलसराय तहसील का नाम पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर किए जाने पर मुहर लगा दी. मालूम हो कि पिछले साल सरकार ने मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नामकरण पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर किया था.
( ABP न्यूज फ्री टू एयर चैनल है... ABP न्यूज को अपने बेसिक पैक का हिस्सा बनाने के लिए केबल/डीटीएच ऑपरेटर से संपर्क करें.
जब चैनल चुनें...सबसे आगे रखें ABP न्यूज, क्योंकि ABP न्यूज देश को रखे आगे.)