लखनऊ: उत्तर प्रदेश के चीफ सेक्रेटरी आर के तिवारी ने सोमवार को सभी डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट को ऑर्डर किया है कि वो आवारा फिरने वाले पशुओं का सर्दी से बचने के लिए जरूरी इंतजाम करें. इसके तहत उनके लिए प्रोटेक्शन सेंटर बनाए जाएंगे, जहां पशु अपने को ठंड से बचा सकेंगे.


बता दें कि प्रदेश में कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है. साथ ही सड़क पर फिरने वाले जानवरों के लिए मुसीबत शुरू हो गई है. हर साल हजारों जानवर इस कड़ाके की ठंड में सर्दी से दम तोड़ देते हैं.


कई डिपार्टमेंट के साथ हुई इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान चीफ सेक्रेटरी ने इस स्कीम पर प्रदेश के ऑफिसरों से बात की. वहीं उन्होंने डीएम से बताया कि पशुपालन विभाग के ऑफिसर इस बात को सुनिश्चित करें कि इस जबरदस्त ठंड में कोई भी जानवर जो टेम्परेरी गौ शालाओं में रह रहे हैं उनकी मौत ना होने पाए. इंसानों के लिए भी इस ठंड को झेलना मुश्किल होता है, खासकर उन लोगों के लिए जो सड़क के किनारे रैन बसेरों  में जिंदगी गुजार रहे हैं. ऐसे में जानवरों के लिए तो इस ठंड में अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो क्या करेंगे.


इसी पर बात करते हुए पशुपालन विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी बीएल मीना ने बताया कि तकरीबन 4 लाख पशु, 4,000 गौ शालाओं में इस वक्त रह रहे हैं. उन्होंने बताया कि फील्ड ऑफिसर्स से कहा गया है कि वो इन पशुओं के सर के ऊपर मंडप जैसा कपड़ों से घेरा बना दें ताकि वो खुले आसमान के नीचे ठंड का सामना ना करें. इसको बनाने के लिए लोकल लोगों से हासिल किए गए चंदे का इस्तेमाल किया जाएगा.


ये भी पढ़ें-


दोस्तो संग मिलकर शख्स ने किया पत्नी का गैंगरेप, दरोगा ने दिया शर्मनाक बयान


3 साल से नहीं सुनी गई दाऊद की आवाज, जानें इंटरसेप्ट की गई आखिरी कॉल में क्या बोला था?