एक्सप्लोरर
Advertisement
पतंजलि मेगा फूड पार्क के लिए योगी सरकार ने मांगा 30 जून तक का समय
नोएडा में पतंजलि फ़ूड पार्क के लिए बाबा रामदेव को अभी और इंतजार करना पडेगा. इस मामले में योगी सरकार ने केंद्र से 30 जून तक की मोहलत मांगी है.
लखनऊ: नोएडा में पतंजलि फ़ूड पार्क के लिए बाबा रामदेव को अभी और इंतजार करना पडेगा. इस मामले में योगी सरकार ने केंद्र से 30 जून तक की मोहलत मांगी है. पतंजलि ने यूपी सरकार को चेतावनी दी थी कि अगर 15 जून तक ज़मीन नहीं मिली तो प्रोजेक्ट रद्द कर दिया जाएगा. आपको बता दें कि मेगा फ़ूड पार्क के लिए सब्सिडी की फाईल केंद्र में फंसी हुई है.
बाबा रामदेव और सीएम योगी आदित्यनाथ में हुई बातचीत में पतंजलि फ़ूड पार्क के लिए ज़मीन देने पर फैसला हुआ था. रामदेव के सहयोगी बालकृष्ण ने ने पिछले दिनों प्रोजेक्ट को कहीं और ले जाने की धमकी दी थी.
पतंजलि ने 450 एकड़ में से 91 एकड़ ज़मीन सबलीज पर देने की मांग की थी. बालकृष्ण के ट्वीट करने के बाद हंगामा मच गया. हरिद्वार से लेकर लखनऊ तक अफरातफरी मच गयी थी. यूपी सरकार की तरफ से कहा गया कि कैबिनेट की अगली बैठक में फैसला हो जाएगा लेकिन बीते मंगलवार को कैबिनेट की मीटिंग में ये प्रस्ताव ही नहीं आया.
अखिलेश सरकार में पतंजलि मेगा फ़ूड पार्क बनाने का फैसला हुआ था. इसके लिए नोएडा में 455 एकड़ ज़मीन दी गयी थी. बाबा रामदेव और अखिलेश यादव ने जॉइंट प्रेस कांफ्रेंस भी की थी. मेगा फ़ूड पार्क की लागत 1666 करोड़ बतायी गयी थी. इसके शुरू होने से 8000 लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद थी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
प्रेम कुमारJournalist
Opinion